Rohit Sharma On Team India Win: अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 3-0 से जीता. शुरुआती दो मुकाबले तो एकतरफा रहे थे लेकिन तीसरे मुकाबले में अफगान टीम ने खूब टक्कर दी. मैच का नतीजा निकालने के लिए दो-दो बार सुपर ओवर कराने पड़े. आखिर में यहां टीम इंडिया ने ही बाजी मारी. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए. उनकी खुशी का एक कारण यह भी था कि उन्होंने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जमाया था. लंबे अरसे बाद टी20 क्रिकेट में उनकी इतनी बड़ी पारी आई. इससे पहले के दो मुकाबलों में वह शून्य पर पवेलियन लौटे थे. ऐसे में इस मुकाबले में लाजवाब पारी और दमदार जीत के बाद वह इतने खुश नजर आए कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप जीतने का दम भर दिया.


मैच के बाद रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि वह और उनकी टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी. रोहित शर्मा ने इसके साथ ही मैच के दो बार सुपर ओवर में पहुंचने और बार-बार बल्लेबाजी के लिए उतरने पर भी मजेदार बयान दिया. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भी तीन-तीन बार बल्लेबाजी के लिए नहीं आना होता है. इससे पहले एक बार आईपीएल में हुआ था जब मैं एक ही टी20 में तीन बार बैटिंग करने उतरा था.


रिंकू सिंह को खूब सराहा
रोहित ने यहां अपनी और रिंकू सिंह की पार्टनरशिप के बारे में भी विस्तार से बातचीत की. रोहित ने कहा, 'उस वक्त साझेदारी की बड़ी जरूरत थी. 30 रन के भीतर 4 विकेट गिर गए थे. दबाव का सामना कर बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका था. हमें बस देर तक बल्लेबाजी करनी थी लेकिन अपने इंटेंट के साथ समझौता भी नहीं करना था. पिछली कुछ सीरीज में रिंकू ने शानदार प्रदर्शन किया है. उसने बताया है कि वह क्या कर सकता है. निडर होना ही उसे शांत बनाए रखता है. वह अपने गेम प्लान को लेकर स्पष्ट रहता है और अपनी ताकत को भी जानता है. जब भी उसे मौका मिला है उसने अपना प्रभाव छोड़ा है. IPL में उसने जैसा किया, वह यहां भी लगातार कर रहा है.'


सुपर ओवर में जीता मुकाबला
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (121) और रिंकू सिंह (69) की पारियों की बदौलत 212 रन बनाए थे. जवाब में अफगानिस्तान ने भी निर्धारित ओवर में 212 रन जड़ कर मैच को सुपर ओवर में ला दिया. इसके बाद सुपर ओवर भी टाई रहा. यहां दूसरी बार सुपर ओवर खेलना पड़ा, जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली.


यह भी पढ़ें...


IND vs AFG: 'अगर 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खेलने की कोशिश करेंगे तो..' पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को किया अलर्ट