Rohit Sharma-Rinku Singh Partnership: अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारतीय टीम के 4 बल्लेबाज 22 रनों के स्कोर तक पवैलियन लौट चुके थे. यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे और संजू सैमसन पवैलियन का रूख कर चुके थे. लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकॉर्ड 190 रनों की साझेदारी हुई.


रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रन बनाए. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े. वहीं, रिंकू सिंह ने 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 39 गेंदों पर 69 रन बना डाले. जिसके बाद भारतीय टीम ने खराब शुरूआत के बावजूद 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया.


4 विकेट गिरने के बावजूद भारत के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड


वहीं, भारत ने टी20 फॉर्मेट में 25 रनों के अंदर 4 विकेट गिरने के बावजूद सबसे बड़ा स्कोर बनाने का कारनामा किया. भारतीय टीम के 4 बल्लेबाज 24 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया 212 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. इससे पहले अमेरिका ने आयरलैंड के खिलाफ 16 रनों पर 4 बल्लेबाज आउट होने के बावजूद 188 रनों का स्कोर बनाया था. यह मुकाबला साल 2021 में खेला गया था. जबकि फिलिपींस ने कंबोडिया के खिलाफ 23 रनों पर 4 विकेट गिरने के बावजूद 174 रनों का स्कोर बनाया था. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2023 में खेला गया था.


रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप...


इसके अलावा रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई. यह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों के बीच 190 रनों की साझेदारी हुई. इससे पहले यह रिकॉर्ड दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के नाम दर्ज था. दोनों ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 176 रनों की साझेदारी की थी. जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 165 रनों की साझेदारी हुई थी. इसके अलावा पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल ने 165 रनों की पार्टनरशिप की थी.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, विराट कोहली को पीछे छोड़ा


Watch: 'हे वीरू, 2 बार जीरो पर आउट हो चुका हूं...', तीसरे टी20 में खाता खोलने के लिए उत्सुक दिखे रोहित शर्मा; अंपयार से कही मज़ेदार बात