Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव का लगातार दो मैचों में पहली गेंद पर आउट हो जाना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में अभी तक कुल 2 मैच खेले गए है, और दोनों ही मैचों में सूर्यकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने एक तरह की पहली गेंद पर आउट करके पवेलियन भेज दिया.


टी-20 के नंबर पर बल्लेबाज के लगातार दो बार गोल्डन डक पर आउट होने से उनके वनडे करियर का औसत 25 के आसपास आ गया है. ऐसे में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का कहना है कि सूर्य को निचले क्रम में बल्लेबाजी कराने से टीम इंडिया को ज्यादा फायदा मिल सकता है. 


सूर्या के लिए कार्तिक ने दी एक सलाह


दरअसल, भारतीय वनडे क्रिकेट टीम में श्रेयस अय्यर को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए फर्स्ट चॉइस माना जाता, लेकिन फिलहाल, उनके चोटिल होने की वजह से सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा रहा है, ताकि भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक कुछ अच्छे विकल्प मिल जाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत दोनों मैचों में सूर्या फ्लॉप हुए हैं. ऐसे में दिनेश कार्तिक का मानना है कि, "ऑस्ट्रेलिया की शानदार गेंदबाजी के चलते सूर्या दोनों मैचों में गोल्डन डक पर आउट हो गए. कार्तिक ने कहा कि वह (सूर्या) उन दो गेंदों पर टी-20 क्रिकेट में भी आउट हो सकते हैं, तो ऐसा नहीं है कि ये वनडे हैं, इसलिए वह आउट हो रहे हैं. असल में, यह उच्च दर्जें की गेंदबाजी है." 


कार्तिक ने कहा कि, "सूर्या ने अब दो वनडे मैच खेले हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने कभी भी लगातार वनडे मैच नहीं खेले. श्रेयस अय्यर नंबर-4 के लिए पहले विकल्प थे और है भी, सूर्या बैक-अप ऑप्शन थे. यहां हमें सूर्या के साथ रहना चाहिए और उनके टैलेंट को याद रखना चाहिए. इसके आगे कार्तिक ने कहा कि, मुझे लगता है कि सूर्या किसी दूसरी जगह पर अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के मुताबिक, हार्दिक को ऊपर बल्लेबाजी करने में मजा आता है, इसलिए उन्हें नंबर 4 पर भेज सकते हैं, उसके बाद नंबर 5 पर केएल राहुल और फिर नंबर-6 पर सूर्या को भेजकर उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का फायदा उठाया जा सकता है."


यह भी पढ़ें: MLC 2023: न्यूयार्क की क्रिकेट टीम को चलाएगी मुंबई इंडियंस, अमेरिकी लीग में लगाया बड़ा दांव