Indian Cricketers Who May Retire From International Cricket In 2023: पिछले साल शुभमन गिल, ईशान किशन और सूर्याकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. इस साल इन खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी. वहीं, इस कई भारतीय खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. दरअसल, इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. आज हम नजर डालेंगे पांच ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर जो इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.


अमित मिश्रा


भारतीय खिलाड़ी अमित मिश्रा 40 बरस की उम्र पार कर चुके हैं. इसके अलावा वह पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, अमित मिश्रा लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं. इस लेग स्पिनर ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैचों के अलावा 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन यह खिलाड़ी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है.


पीयुष चावला


पीयुष चावला साल 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे चुके हैं. वह आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में एक हैं. हलाांकि, वह पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. बहरहाल, पीयुष चावला की उम्र के लिहाज से ऐसा माना जा रहा है कि वह इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.


करुण नायर


करुण नायर ने साल 2016 में तिहरा शतक लगाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन भारतीय टीम के लिए बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले. हालांकि, वह लगातार किसी न किसी आईपीएल टीम का हिस्सा रहे. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे, लेकिन चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर सके. फिलहाल, करुण नायर पिछले लंबे वक्त से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं, कर्नाटक का यह खिलाड़ी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर सकता है.


केदार जाधव


केदार जाधव भारतीय टीम के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में खेल चुके हैं. इसके अलावा वह लगातार आईपीएल में खेलते रहे हैं. केदार जाधव टीम इंडिया के लिए अपनी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में योगदान देते रहे, लेकिन यह खिलाड़ी पिछले लंबे वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि यह साल केदार जाधव के इंटरनेशनल करियर का आखिरी साल हो सकता है.


दिनेश कार्तिक


दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर काफी लंबा रहा है. हालांकि, वह लगातार टीम से अंदर बाहर होते रहे. इसके अलावा आईपीएल में दिनेश कार्तिक की कीमत ने हमेशा फैंस को हैरान किया है, लेकिन आईपीएल में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. दिनेश कार्तिक पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अपनी छाप नहीं छोड़ सके. बहरहाल, इस साल दिनेश कार्तिक के लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत हो सकता है.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले ही पिच को लेकर शुरू हुआ विवाद, अब स्टीव स्मिथ ने दिया 'विवादित' बयान


R Sridhar Autobiography: जब एमएस धोनी ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को दिया अल्टीमेटम, कहा- सिर्फ ऐसे खिलाड़ियों का होगा वर्ल्ड कप के लिए चयन