Rishabh Pant Injury Update: पिछले दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे. इसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. ऋषभ पंत आईपीएल 2023 सीजन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह लगातार तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि ऋषभ पंत जल्द रिकवरी के बाद मैदान पर वापसी करेंगे. बहरहाल, क्या ऋषभ पंत वापसी के बाद विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे? यह सवाल बना हुआ है. फिलहाल, इस पर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं.


'ऋषभ पंत लगातार पहले से बेहतर हो रहे हैं. लेकिन...'


इनसाइड स्पोर्ट्स की मानें तो एक बीसीसीआई अधिकारी का कहना है कि ऋषभ पंत लगातार पहले से बेहतर हो रहे हैं. लेकिन इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि वह वापसी के बाद विकेटकीपिंग करना शुरू कर देंगे, इसमें वक्त लग सकता है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत की वापसी के बाद विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालने के लिए 3-6 महीने का समय लग सकता है. हालांकि, हम नहीं जानते कि क्या होगा... ऋषभ पंत युवा खिलाड़ी हैं, इस खिलाड़ी में काफी क्रिकेट बची है. लेकिन जिस तरह की चोट से वह जूझ रहे हैं, उससे निकलना आसान नहीं है.


क्या वापसी के बाद ऋषभ पंत विकेटकीपिंग कर पाएंगे?


वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वार्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई की. दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन शुरू होने से पहले ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिषेक पोरेल को अपने साथ जोड़ा. हालांकि, इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स ने सरफराज खान को आजमाया, लेकिन मुंबई के इस युवा बल्लेबाज ने निराश किया, वह उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके. साथ ही इस टीम ने विकेटकीपर के तौर पर फिल साल्ट को मौके दिए, लेकिन फिल साल्ट भी छाप छोड़ने में नाकाम रहे. बहरहाल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत की चोट परेशानी का सबब बना हुआ है. अगर आईपीएल 2024 सीजन में ऋषभ पंत खेलते हैं तो क्या विकेटकीपिंग कर पाएंगे? बहरहाल, यह वक्त बताएगा कि ऋषभ पंत वापसी के बाद कब तब विकेटकीपिर की भूमिका में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें-


ODI World Cup: 2023 वनडे वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज बाहर, अब इन चार टीमों के पास है सुपर-10 में पहुंचने का मौका


Wimbledon 2023: 1887 से नहीं बदली ट्रॉफी, इस साल विनिंग प्राइज 465 करोड़, जानिए मजेदार फैक्ट्स