Ashes 2023, England vs Australia: ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर 5वें दिन लंच के समय लॉर्ड्स मैदान के लॉन्ग रूम से जाते समय एमसीसी के एक सदस्य से भिड़ गए. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 371 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने लंच के समय तक 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन बना लिए थे.


इंग्लैंड की पारी के दौरान जॉनी बेयरस्टो काफी अजीब तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. इसको लेकर स्टेडियम में मौजूद इंग्लिश फैंस का गुस्सा ऑस्ट्रेलियाई टीम पर देखने को मिला. इसमें उनके निशाने पर कंगारू विकेटकीपर एलेक्स कैरी थे, जिन्होंने अपनी चालाकी से बेयरस्टो को रन आउट किया था.


इसके बाद लंच के समय जब ऑस्ट्रेलियाई टीम लॉर्ड्स स्टेडियम के लॉन्ग रूम से होते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रही थी तो उसी समय उस्मान ख्वाजा की एमसीसी के एक सदस्य से बहस होने लगी. इसके बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा. इसी बीच उस्मान के पीछे आ रहे डेविड वॉर्नर ने भी एमसीसी के उस सदस्य की बात का जवाब देते हुए दिखाई दिए.






मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा


इंग्लैंड टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में इस घटना पर हैरानी जताई. मोर्गन ने कहा कि मैं यहां 16 साल के बच्चे के रूप में आया था और भाग्यशाली था कि मैंने अपना पूरा करियर यहां खेला. मैंने इस तरह के दृश्य कभी नहीं देखे, खासकर लॉन्ग रूम में मैदान के अंदर क्या होता है उसपर आप अधिक महत्व नहीं देंगे. निराशा की एक बड़ी भावना है और मैं समझ सकता हूं कि ऐसा क्यों हैं, लेकिन आप ऐसे किसी को रोककर कुछ नहीं कह सकते.


 


यह भी पढ़ें...


Kohli Anushka Photo: अनुष्का के साथ लंच डेट पर गए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर शेयर की दिलचस्प तस्वीरें