Punjab Kings Player Jitesh Sharma On IPL: आईपीएल 2023 सीजन पंजाब किंग्स के लिए निराशाजनक रहा. शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने में नाकाम रही. लेकिन पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया. खासकर, बड़े शॉट लगाने की काबिलियत से. आईपीएल 2023 सीजन के 14 मैचों में जितेश शर्मा ने 309 रन बनाए. इस दौरान जितेश शर्मा की स्ट्राइक रेट 156 की रही. साथ ही उन्होंने 21 छक्के और 2 चौके जड़े.


'मैं नेट्स में हर दिन तकरीबन 400 छक्के लगाता हूं'


अब पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में अपनी कामयाबी का राज बताया है. रेडिफ डॉट कॉम के साथ इंटरव्यू में जितेश शर्मा ने कहा कि मैं हमेशा नेट्स में इस माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी करता हूं कि 18वां या 19वां ओवर चल रहा हो. उन्होंने कहा कि मैं नेट्स में हर दिन तकरीबन 400 छक्के लगाता हूं. इस दौरान 40-40 गेंदों का 10 सेशन होता है. जबकि इस बीच में 30 मिनट का ब्रेक लेता हूं.


जितेश शर्मा ने वसीम जाफर के लिए क्या कहा?


इसके अलावा जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर पर अपनी बात रखी. जितेश शर्मा ने कहा कि वसीम जाफर का ड्रेसिंग रूम में होना शानदार है. मैं वसीम जाफर को पर्सनली जानता हूं और वह मेरे माइंडसेट को अच्छी तरह जानते है. इस वजह से हमारे लिए एक-दूसरे को समझना काफी आसान है, जो अच्छी बात है.


'मेरा झुकाव हमेशा इंडियन आर्मी की तरफ था, लेकिन...'


जितेश शर्मा कहते हैं कि वह कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे. मेरा झुकाव हमेशा इंडियन आर्मी की तरफ था. उन्होंने कहा कि मैं इस वजह से क्रिकेट में आया ताकि मुझे इंडियन आर्मी के लिए 4 फीसदी अधिक मार्क्स मिल सके. इस वजह से स्टेट टीम के लिए खेलना चाहता था. लेकिन अब वक्त बदल चुका है. क्रिकेट मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा है. 


ये भी पढ़ें-


World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने जिम्बाव्बे को हराकर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया क्वॉलीफाई, ऐसा रहा मैच का हाल


इंग्लैंड के PM ऋषि सुनक ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम, सचिन-कोहली और धोनी-रोहित का नहीं लिया नाम