Prithvi Shaw vs Shubman Gill: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित करने वाले टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने टी20 सीरीज में निराश किया है. शुभमन गिल ने दोनों टी20 मैचों में क्रमशः 7 और 11 रन बनाए हैं. बहरहाल, अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान दिया है.


'शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए'


पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया का मानना है कि शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि आपने शुभमन गिल का खेल देख लिया. पृथ्वी शॉ शानदार युवा बल्लेबाज हैं. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. आप शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को आजमा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में जादू है, वह अपनी बल्लेबाजी से हैरान कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं.


'शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन...'


दानिश कनेरिया कहते हैं कि इस बात में कोई दोराय नहीं कि शुभमन गिल बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को अपनी बल्लेबाजी में फ्लो को बेहतर बनाना होगा. पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा कि शुभमन गिल को खासकर स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी पर काम करना चाहिए. यह सही है कि भारत वनडे सीरीज जीत गया, लेकिन इसके बावजूद टीम में बेहतरी गुंजाइश है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने कहा था कि शुभमन गिल के खेलने का तरीका वनडे क्रिकेट के लिए ठीक है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में खुद पर काम करना होगा.


ये भी पढ़ें-


IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय टीम में मिलेगा पृथ्वी शॉ को मौका?


Ruturaj Gaikwad Birthday: इन मौकों पर ऋतुराज गायकाड़ ने अपनी टीम के लिए खेली हैं शानदार पारियां, जड़ चुके हैं दोहरा शतक