Ajinkya Rahane Follows Cheteshwar Pujara: पिछले एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की राह पर चलने जा रहे हैं. वह काउंटी क्रिकेट खेलकर अपनी फॉर्म को खोजने की कोशिश करेंगे. उन्होंने लिसेस्टरशायर (Leicestershire) के साथ करार किया है. वह इस साल इंग्लिश समर में काउंटी चैंपियनशिप के 8 मुकाबले खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. वह वनडे टूर्नामेंट के लिए भी पूरे वक्त लिसेस्टरशायर के लिए मौजूद रहेंगे.


गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के बाद अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में खेलकर अपनी लय हासिल की थी. उन्होंने बैक टू बैक शतक जड़े थे. इसके बाद पुजारा को फिर से टेस्ट टीम में जगह मिल गई थी. दूसरी ओर रहाणे अब तक अपनी लय हासिल नहीं कर सके हैं.


अजिंक्या रहाणे जून 2023 में यानी IPL के ठीक बाद लिसेस्टरशायर की स्क्वाड का जॉइन करेंगे. पूरे चार साल बाद वह काउंटी क्रिकेट खेलेंगे. इससे पहले वह साल 2019 में हैम्पशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेले थे.


रणजी ट्रॉफी में दिए फॉर्म में लौटने के संकेत
टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में खेलकर फॉर्म खोजने की कोशिश की थी लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि इस सीजन में उन्होंने लय में लौटने के संकेत दिए. इस सीजन रहाणे ने 7 मैचों में 57.63 की औसत से 634 रन जड़े. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा.


काउंटी क्रिकेट खेलने के फैसले पर क्या बोले रहाणे?
रहाणे ने कहा है, 'मैं आगामी सीजन में लिसेस्टरशायर को जॉइन कर बहुत खुश हूं. मैं अपने नए साथी खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलने और लिसेस्टर शहर में घूमने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.' वहीं लिसेस्टरशायर क्लब के क्लाउडी हेंडरसन का कहना है, 'मैं लिसेस्टरशायर में अजिंक्य का स्वागत करने के लिए उत्साहित हूं. उनके पास क्रिकेट का बहुत अनुभव है और उनके मेहनत करने की लगन भी लाजवाब है. उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल करने का मौका हमारे लिए बहुत अच्छी बात रही है.'


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले शुरू हुई बयानबाजी, ईयान हिली ने बताया भारत में अभ्यास मैच क्यों नहीं खेल रही ऑस्ट्रेलिया