भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन एकदिवसीय कप में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. मंगलवार को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रॉयल लंदन एकदिवसीय कप में में अपना तीसरा शतक जड़ा. ससेक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे पुजारा की 90 गेंद में 132 रन की आतिशी पारी से टीम ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवर में चार विकेट पर 400 रन बनाए.


टीम की कप्तानी कर रहे पुजारा ने अपनी आक्रामक पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाये. सलामी बल्लेबाज टॉम एलसोप ने 155 गेंद में 189 रन की पारी खेली. पुजारा और एलसोप ने तीसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की.


पुजारा ने इससे पहले वॉरविकशर के खिलाफ 107 और सरे के खिलाफ 174 रन बनाये थे. यह उनके लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार बल्लेबाजी के दम पर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम में वापसी की थी.


शानदार फॉर्म में है चेतेश्वर पुजारा


बता दें कि अब तक खेले गए इस टूर्नामेंट के 8 मैचों में चेतेश्वर पुजारा 102.33 के औसत और 116.28 के स्ट्राइक रेट से 614 रन बना चुके हैं. तीन शतक लगाने के अलावा पुजारा ने दो अर्धशतक भी जड़े हैं. मंगलवार को चेतेश्वर पुजारा ने ना सिर्फ 75 गेंदों में अपना शतक पूरा किया बल्कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान 20 बाउंड्री भी स्कोर की.


इसके साथ ही लिस्ट ए क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का औसत 57.49 के पार हो गया है. लिस्ट ए क्रिकेट में अब पुजारा का बल्लेबाजी औसत विराट कोहली और बाबर आजम से भी ज्यादा है. विराट कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में 56.50 के औसत से रन बनाए हैं, जबकि बाबर आजम का बल्लेबाजी औसत 56.56 का रहा है. हालांकि पुजारा को टीम इंडिया की ओर से सिर्फ 5 वनडे मैच खेलने का ही मौका मिला है. लेकिन अपनी अच्छे फॉर्म के जरिए पुजारा टेस्ट टीम में अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब रह सकते हैं.


(भाषा के इनपुट के साथ)


Asia Cup 2022: अगर पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा हुआ तो विराट कोहली को रोक पाना होगा नामुमकिन