Mandeep Singh On Mahendra Singh Dhoni: पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में एक गिना जाता है. दरअसल, एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने तकरीबन सभी टूर्नामेंट को अपने नाम किया. इसके अलावा इस खिलाड़ी की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट मैचों में नंबर-1 बनी. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया. हालांकि, इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने कैप्टन कूल की कप्तानी में डेब्यू किया, लेकिन करियर अच्छा नहीं रहा.


जब कैप्टन कूल से मिले मंदीप सिंह...


स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, ऋषि धवन, बरिंदर सरन ऐसे खिलाड़ियों की फेहरिस्त में हैं, जिन्होंने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया, लेकिन करियर परवान नहीं चढ़ सका. इस फेहरिस्त में पंजाब के मंदीप सिंह का भी नाम है. मंदीप सिंह ने घरेलू क्रिकेट में तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप रहे. दरअसल, मंदीप सिंह ने एक पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से संबंधित एक वाक्या शेयर किया है. मंदीप सिंह कहते हैं कि साल 2016 में वह आईपीएल खेल रहे थे, उसी वक्त उन्हें पता चला कि भारतीय टीम के लिए उनका चयन हुआ है. जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी लिफ्ट में मिले. इस दौरान उन्होंने मुझे कहा कि अगले मैच के लिए तैयार रहो.


6 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं मंदीप


मंदीप सिंह (Mandeep Singh) ने उस दौरे पर 3 वनडे मैच खेले. मंदीप ने 3 मैचों में 31, 52 और 4 रन बनाए. इस सीरीज के बाद मंदीप सिंह को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. उसके बाद से इस खिलाड़ी का टीम में चयन नहीं हुआ है. हालांकि, इस दौरान मंदीप सिंह घरेलू क्रिकेट के अलावा आईपीएल (IPL) में लगातार खेलते रहे. मंदीप सिंह आईपीएल में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रह चुके हैं. वह कहते हैं कि जब मैं आरसीबी का हिस्सा था, उस वक्त विराट कोहली (Virat Kohli) की ट्रेनिंग के प्रति गंभीरता को देखकर हैरान रह गया.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2022: बुमराह और शमी की गैरमौजूदगी में दीपक चाहर को मिले प्लेइंग इलेवन में जगह- पूर्व भारतीय दिग्गज


T20 World के लिए शेन वॉटसन की टॉप-5 खिलाड़ियों की फेहरिस्त में है यह भारतीय, देखें पूरी लिस्ट