Asia Cup 2022: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं. शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) का एशिया कप में नहीं खेलना पाकिस्तानी टीम के लिए बड़ा झटका है. ऐसा पाकिस्तान पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है.


मौजूदा समय में शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान की टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. 2018 में अपने डेब्यू के बाद से आफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय खेल के तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने 40 टी20 मैचों में 47 विकेट लिए हैं और 2021 टी20 विश्व कप में भारत पर पाकिस्तान की 10 विकेट की जीत में उन्होंने चार ओवरों में 3/31 विकेट लिए थे.


अकरम ने कहा, "शाहीन आफरीदी को पाकिस्तान टीम द्वारा बहुत मिस किया जाएगा. नई गेंद से विकेट लेने के कारण वह महत्वपूर्ण रहे हैं. इस प्रारूप में, यदि आपको विपक्ष को रोकना है, तो यह शुरूआती विकेट लेकर किया जा सकता है और यही वह करते आए हैं. वह सभी प्रारूपों में विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते हैं, चाहे कोई भी बल्लेबाज हो."


अकरम ने इसलिए जताई चिंता


आफरीदी को श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में चोट लग गई थी और तब से वह एक्शन से बाहर हैं. अकरम ने आगे पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण पर अपनी चिंता व्यक्त की, जिसमें अब आफरीदी की अनुपस्थिति के कारण विविधता की कमी हो गई है.


अकरम ने कहा, ''नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, जो पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. वहीं, हसनैन, हारिस रऊफ और आलराउंडर मोहम्मद वसीम जैसे 150 प्लस तेज गेंदबाजों के पास गति है. वे एक अच्छे गेंदबाजी आक्रमण हैं. लेकिन वे सभी राइट हैंडर्स हैं और बाएं हाथ का तेज गेंदबाज न होने से टीम के पास विविधता की कमी हो गयी है."


बल्लेबाजी विभाग में, पाकिस्तान का नेतृत्व कप्तान बाबर आजम करेंगे, जो सभी प्रारूपों में शानदार फॉर्म में हैं. भारत के बल्लेबाज विराट कोहली के साथ आजम की तुलना के बारे में पूछे जाने पर अकरम ने महसूस किया कि दोनों के बीच किसी भी तरह का तुलना करना जल्दबाजी होगी.


'मैं लिफ्ट में माही भाई से मिला, उन्होंने कहा तैयार रहो'- भारतीय क्रिकेटर ने धोनी के साथ खास लम्हे को किया याद