CSK vs RCB Weather Forecast: शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की चुनौती होगी. दोनों टीमें बैंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. दरअसल, अगर चेन्नई सुपर किंग्स जीतने में कामयाब रहती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को कम से कम 18 रनों से अंतर से जीतना होगा. अगर ऐसा हुआ तो फिर फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी. लिहाजा, दोनों टीमों के लिए मैच बेहद अहम है.


शनिवार को बैंगलुरू में बारिश के आसार?


इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच बारिश विलेन बनी थी. जिसके बाद बिना कोई गेंद फेंके मैच को रद्द करना पड़ा. अब सवाल है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मैच में बारिश विलेन बनेगी? क्या चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा? बहरहाल, शनिवार को बैंगलुरू में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? दरअसल, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है.


क्रिकेट फैंस के लिए नहीं है अच्छी खबर!


चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मैच में बारिश विलेन बन सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार हैं. साथ ही तेज गरज और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को बैंगलुरू में बारिश के आसार 75 फीसदी हैं. अगर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को फायदा मिल जाएगा. दरअसल, मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के 1-1 प्वॉइंट्स मिलेंगे, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 15 प्वॉइंट्स हो जाएंगे. इस तरह ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का सफर समाप्त हो जाएगा.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: 4 दिन 5 मैच... प्लेऑफ की रेस हुई बेहद मजेदार', धोनी-कोहली की टीम का क्या होगा?