MC Stan Met MS Dhoni: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एमसी स्टैन से मिले. दरअसल, एमसी स्टैन बिग बॉस सीजन 16 के विनर हैं. सोशल मीडिया पर एमसी स्टैन और महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है. लेकिन फैंस को महेंद्र सिंह धोनी का बिग बॉस सीजन 16 के विनर एमसी स्टैन से मिलना पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी का एमसी स्टैन से मिलना उनकी जिंदगी का एकमात्र गलत फैसला है.


सोशल मीडिया यूजर्स क्या बोले?


दरअसल, एमसी स्टैन अपने रैप सांग्स के लिए काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने अपनी फैन फॉलोइंग की बदौलत बिग बॉस 16 का टाइटल अपने नाम किया. वहीं, अब एमसी स्टैन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मिले. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






































सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो


सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में महेंद्र सिंह धोनी सफ़ेद रंग की शर्ट के ऊपर काले रंग का सूट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं, एमसी स्टैन अपने अलग अंदाज में पोज देते दिख रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी और एमसी स्टैन के अलावा एक अन्य शख्स नजर आ रहा है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: मुंबई इंडियंस को 4 बार चैंपियन बनाने वाले गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा, अब श्रीलंकाई दिग्गज संभालेंगे कमान


Jasprit Bumrah: लंबे ब्रेक के बाद धमाकेदार वापसी, वर्ल्ड कप 2023 में खूब विकेट चटका रहे हैं बुमराह