Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने बुधवार, 18 अक्टूबर यानी आज घोषणा की है कि न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड अब मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच नहीं रहेंगे. बॉन्ड ने 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ काम करना शुरू किया था, और उसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी विजेता बनी थी. शेन बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस की टीम में गेंदबाजी आक्रमण को विकसित करे के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बॉन्ड ने इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन संस्करण में एमआई अमीरात के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया.


दरअसल, अगस्त 2024 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए लसिथ मलिंगा को गेंदबाजी कोच के रूप में नामित किया था. मलिंगा आईपीएल 2021 तक मुंबई इंडियंस में ही खेल रहे थे, और अपना आखिरी सीज़न भी इसी टीम के साथ खेला था. उसके बाद श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज ने आईपीएल 2023 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ काम किया और आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 के लिए मलिंगा एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम में वापस आ रहे हैं.


शेन बॉन्ड ने मुंबई इंडियंस को कहा अलविदा


बॉन्ड ने अपने विदाई नोट में मुंबई इंडियंस के प्रबंधन और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और लिखा कि, "मैं पिछले नौ सीज़न के लिए एमआई वन फैमिली का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए अंबानी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं. मेरा मैदान और मैदान के बाहर बहुत सारी शानदार यादों के साथ यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है. मैं उनके साथ (मुंबई इंडियंस) काम करने के लिए काफी भाग्यशाली रहा हूं, और कई महान लोगों, खिलाड़ियों और कर्मचारियों के साथ मेरे अच्छे रिश्ते भी बने हैं. मैं उन सभी को याद करूंगा और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. मैं अंत में एमआई पलटन का भी धन्यवाद देता हूं."


मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार 2020 में आईपीएल का खिताब जीता था जिसके बाद वह लगातार दो सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी. हालांकि, आईपीएल 2023 में एक ख़राब शुरुआत करने के बावजूद रोहित शर्मा की टीम प्लेऑफ तक पहुंच गई थी लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाई.


यह भी पढ़ें: 'गाज़ा' का समर्थन कर बुरी तरह फंसे रिजवान, इज़राइल से मिला है करारा जवाब