Jasprit Bumrah Returns: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कहर बरपाने वाली गेंदबाजी कर रहे हैं. फिलहाल, वह इस वर्ल्ड कप में विकेट लेने के मामले में टॉप पर काबिज हैं. वह अब तक महज तीन मुकाबलों में आठ विकेट चटका चुके हैं.

यहां सबसे खास बात यह है कि बुमराह ने यह आठ विकेट महज 11.62 की बॉलिंग एवरेज के साथ लिए हैं. यानी इस वर्ल्ड कप में उन्हें हर 11 रन खर्च करने के बाद एक विकेट जरूर मिला है. बुमराह ने इस दौरान प्रति ओवर महज 3.44 रन ही खर्च किए. उनका बॉलिंग स्ट्राइक रेट भी 20.25 रहा. यानी हर 21वीं गेंद पर उन्हें विकेट मिला.

बुमराह के यह जबरदस्त आंकड़े टीम इंडिया का मनोबल बढ़ाने वाले साबित हो रहे हैं. उनकी एंट्री से जैसे टीम इंडिया की गेंदबाजी में चार चांद लग गए हैं. टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी अब बेहद ज्यादा आक्रामक नजर आ रही है. लंबे ब्रेक के बाद बुमराह ऐसी धमाकेदार वापसी करेंगे, यह शायद ही किसी ने सोचा हो.

एशिया कप के ठीक पहले हुई थी वापसीजसप्रीत बुमराह पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे. पीठ की चोट के चलते वह एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले बुमराह की फिटनेस को लेकर एक रिस्क लिया था. लेकिन यह दांव उलटा पड़ गया और बुमराह की चोट और गंभीर हो गई थी. बुमराह इसके बाद वर्ल्ड कप का हिस्सा भी नहीं बन पाए और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर रहना पड़ा.

इस साल की शुरुआत में भी उन्हें भारतीय टीम में लिया गया लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते मैदान में नहीं उतर सके. वह आईपीएल 2023 का भी हिस्सा नहीं बन सके थे. अगस्त में हुई आयरलैंड सीरीज में उन्होंने मैदान पर वापसी की. इसके बाद वह एशिया कप 2023 भी खेले. एशिया कप में भी उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी की थी. लेकिन अब वर्ल्ड कप में वह अपने पूरे शबाब पर हैं.

यह भी पढ़ें...

ENG vs SA: क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे बेन स्टोक्स? जानें इंग्लैंड के हेड कोच का जवाब