IPL Sponsors, Saudi Tourism Authority: आईपीएल 2023 में नए प्रायोजक देखने को मिलेंगे. बुधवार को आईपीएल के पूर्व चैयरमैन राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की. दरअसल, सऊदी टूरिज्म ऑथोरिटी (Saudi Tourism Authority) आईपीएल के नए प्रायोजक होंगे. सऊदी टूरिज्म ऑथोरिटी भारत की एडु-टेक कंपनी अनएकेडमी की जगह लेगी. हालांकि, आईपीएल के पहले से कई प्रायोजक हैं, लेकिन अब सऊदी टूरिज्म ऑथोरिटी अन्य प्रायोजकों के साथ एक और प्रायोजक होगी. इस तरह सऊदी टूरिज्म ऑथोरिटी सऊदी अरब से आईपीएल में दूसरी प्रायोजक है. इससे पहले सऊदी अरब की कंपनी Aramco आईपीएल में एसोसिएट स्पांसर है.


Unacademy की जगह स्पांसर होगा सऊदी टूरिज्म ऑथोरिटी


सऊदी टूरिज्म ऑथोरिटी भारत की एडु-टेक कंपनी अनएकेडमी की जगह लेगा. इस तरह Unacademy आईपीएल 2023 के स्पांसर में नहीं होगा. वहीं, इससे पहले सऊदी अरब की कंपनी Aramco आईपीएल की स्पांसर है. दरअसल, Aramco विश्व की सबसे लंबी तेल कंपनी है. Aramco आईपीएल में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप स्पांसर है. आईपीएल में पूरे सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दिया जाता है. जबकि आईपीएल में पूरे सीजन के दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप से नवाजा जाता है.


आईपीएल 2020 में स्पांसर बना था Unacademy


गौरतलब है कि अब तक भारत की एडु-टेक कंपनी अनएकेडमी आईपीएल में स्पांसर हुआ करती थी, लेकिन अब इस कंपनी ने स्पांसर करने से मना कर दिया है. वहीं, Unacademy आईपीएल 2020 में स्पांसर बना था. इस तरह Unacademy 3 साल तक स्पांसर रहा, लेकिन अब आईपीएल 2023 में Unacademy स्पांसर के तौर पर नजर नहीं आएगा. अब Unacademy की सऊदी टूरिज्म ऑथोरिटी (Saudi Tourism Authority) आईपीएल के नए प्रायोजक होंगे.


ये भी पढ़ें-


WPL 2023: महिला IPL ऑक्शन के तुरंत बाद छोटी बच्ची की बैटिंग देखकर हैरान हुए सचिन तेंदुलकर, शेयर किया वीडियो


'महिला क्रिकेट को बदल देगा WPL, रोहित और हरमनप्रीत में काफी समानताएं', ऑक्शन के बाद MI की मालकिन नीता अंबानी का बयान