Sachin Tendulkar on WPL Auction: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल का पहला सीजन शुरू होने वाला है. इसके लिए ऑक्शन भी हो चुकी है. महिला आईपीएल भारत समेत पूरी दुनिया की महिलाओं को क्रिकेट में आगे बढ़ाने का काम करेगी. भारत में आजकल महिला क्रिकेट को काफी प्रोमेट किया जा रहा है. शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आय दिन लड़कियों की क्रिकेट खेलती हुई वीडियो वायरल होती रहती है. ऐसे ही एक नए वायरल वीडियो को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.


सचिन तेंदुलकर ने अब से कुछ देर पहले अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक लड़की लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में लड़की लंबे-लंबे छक्के लगाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में लड़की एकदम एबी डीविलियर्स के स्टाइल में ऑफ स्टंप के बाहर आकर मिड-ऑन, मिड-विकेट पर बड़े-बड़े शॉट्स मारते हुए दिख रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, 'कल ही तो ऑक्शन हुआ है, और आज मैच भी शुरू? क्या बात है, सच में आपकी बल्लेबाजी देखकर मजा आ गया. सचिन के इस ट्वीट पर फैन्स के कई कमेंट्स आ रहे हैं.' 



ऑक्शन में बदली 87 खिलाड़ियों की किस्मत


बता दें कि 13 फरवरी, 2023 को मुंबई में महिला आईपीएल का ऑक्शन आयोजित किया गया था, जिसमें 5 फ्रेंचाइजियों ने कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा है. इनमें 57 भारतीय और 30 विदेशी खिलाड़ी शामिल है. इन सभी खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजियों ने कुल 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना को मिले. आरसीबी ने स्मृति को सबसे पहले 3.40 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया था.


वूमेन्स प्रीमियर लीग का पहला सीजन मार्च 2023 के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा. इस महिला आईपीएल में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स शामिल हैं. अब देखना होगा कि आने वाले सीजन्स में इस लीग में कितनी नई टीमें जुड़ती हैं और इस लीग में क्या-क्या बदलाव किए जाते हैं.


यह भी पढ़ें:


WPL 2023: महिला IPL में ना खेल पाने से निराश हैं पाक कप्तान बिस्माह मारूफ, कहा- हमारे लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है...