भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से महिला क्रिकेटर्स की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी गई है. बीसीसीआई ने नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 17 खिलाड़ियों को जगह दी है. हालांकि बीसीसीआई ने ग्रेड ए में कप्तान हरमनप्रीत के अलावा दो खिलाड़ियों को ही रखा है. जिन दो और खिलाड़ियों को ग्रेड ए में जगह मिली है उनके नाम स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा हैं.


बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटर्स की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है. ग्रेड ए कैटेगरी में तीन खिलाड़ियों को रखा गया है. ग्रेड ए में जिन तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है उन्हें बीसीसीआई की ओर से सलाना 50 लाख रुपये की रकम मिलेगी. वहीं बी ग्रेड में 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सलाना 30 लाख रुपये दिए जाते हैं. ग्रेड सी में सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को जगह मिली है. इस लिस्ट में शामिल खिलाड़ियों को सलाना 10 लाख रुपये फीस दी जाती है. 


ग्रेड ए- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा


ग्रेड बी- रेणुका ठाकुर, शेफाली वर्मा, ऋचा घोष, राजश्वेरी गायकवाड़, जेमिमा रोड्रिग्स


ग्रेड सी- मेग्ना सिंह, देविका वैद्या, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, राधा यादव, हरलीन देओल, यसिका भाटिया


बहुत बड़ा है अतंर


हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले महिला खिलाड़ियों को बेहद कम फीस दे रहा है. पुरुष खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में चार कैटेगरी में बांटा गया है. पहले कैटेगरी ग्रेड ए प्लस है. इस कैटेगरी के खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सलाना दिए जाते हैं.


इसके बाद तीन और कैटेगरी हैं. ग्रेड ए कैटेगरी में मौजूद खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये सलाना फीस दी जाती है. ग्रेड बी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से तीन करोड़ रुपये सलाना फीस दी जाती है. ग्रेड सी में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से एक करोड़ रुपये सलाना रकम मुहैया करवाई जाती है.