IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच टक्कर है. इस मैच से पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चर्चा में बने हुए हैं. चूंकि धोनी ने आईपीएल 16 में शानदार पारियां खेली हैं इसलिए दर्शकों के बीच उनका समर्थन बढ़ा हुआ है. राजस्थान रॉयल्स ने भी स्वीकार किया कि जयपुर में होने वाले इस मैच में धोनी को दर्शकों का भारी समर्थन मिलेगा. 


राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा कि ग्राउंड पर धोनी की मौजूदगी सभी को पसंद आती है. जायसवाल ने कहा, ''मैं यह जानता हूं कि धोनी को लेकर फैंस क्या महसूस करते हैं. धोनी को विरोधी टीम के खिलाड़ी और दर्शक भी पसंद करते हैं. मैं भी धोनी का गेम पसंद करता हूं और उनका बड़ा फैन रहा हूं.''


जायसवाल ने हालांकि अपनी परफॉर्मेंस पर फोकस करने का दावा किया. शानदार फॉर्म में चल रहे स्टार बल्लेबाज ने कहा, ''सब बातों से अलग हमें अपनी परफॉर्मेंस पर ध्यान देना होगा. जयपुर में हमें भारी समर्थन मिलता है. मुझे उम्मीद है कि सीएसके के खिलाफ मैच में भी यह कायम रहेगा.''


वापसी करना चाहेगी राजस्थान रॉयल्स


राजस्थान रॉयल्स को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के सामने अब कमबैक की चुनौती है. जायसवाल ने कहा, ''हमने अपने पिछले दो मैच गंवाए हैं. लेकिन खेल इसी का नाम है. हम जीत के नजदीक पहुंचकर मैच हारे हैं. अब हमें आगे के बारे में सोचना होगा. टीम मजबूती के साथ वापसी करना चाहती है. कई बार मैच आपके हाथ में नहीं होता है क्रिकेट इसी का नाम है.''


बता दें कि प्वाइंट्स टेबल में सीएसके पहले पायदान पर है. 7 मैच में 10 प्वाइंट्स हासिल करने के बाद सीएसके के प्लेऑफ में खेलने की संभावना बढ़ गई है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के पास 8 प्वाइंट्स हैं. अगर राजस्थान आज का मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. राजस्थान का नेट रनरेट बाकी सभी टीमों से बेहतर है.