PAK vs NZ 1st ODI Live Streaming: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज से पांच मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना है. हाल ही में इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज संपन्न हुई है जो 2-2 से बराबरी पर रही है. टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रहने के आसार हैं. यहां जानें पहले मुकाबले से जुड़ी A टू Z डिटेल्स...


कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे क्रिकेट में 111 बार आमने-सामने हुई हैं. यहां 56 मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं और 50 मैच न्यूजीलैंड के हिस्से आए हैं. यानी लगभग बराबरी की टक्कर रही है. दोनों टीमों के बीच 4 मैच बेनतीजा और एक मुकाबाल टाई भी रहा है.


कैसा होगा पिच का मिजाज?
रावलपिंडी की पिच हमेशा से गेंदबाजों और बल्लेबाजों को बराबर मदद देती रही है. आज के मैच में भी यही नजारा दिख सकता है. इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 329 रहा है जो पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मार्च 2004 में बनाया था. यहां न्यूनतम स्कोर जिम्बाब्वे के नाम है. श्रीलंका ने इस अफ्रीकी टीम को 104 रन पर समेट दिया था. इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती रही है.


कैसा है रावलपिंडी का मौसम?
रावलपिंडी में आज बादल छाए रहेंगे. यहां थोड़ी देर के लिए बारिश की भी संभावनाएं जाहिर की गई हैं.


कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?


पाकिस्तान: फखर ज़मां, इमाम-उल-हक़, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस सोहेल, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.


न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डेरिल मिचेल, मार्क चापमैन, हेनरी निकोलस, जेम्स नीशम, रचिन रविंद्र, हेनरी शिप्ले, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.


कब और कहां देखें मैच?
यह मुकाबला शाम 4 बजे शुरू होगा. भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर देखी जा सकती है.


यह भी पढ़ें...


Yash Dayal: 5 गेंद पर 5 छक्के पड़ने के बाद 7-8 किलो कम हो गया यश दयाल का वजन, तबीयत भी है खराब; हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा