ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट फैंस को इस वक्त दोहरा मनोरंजन मिल रहा है. जहां एक तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी तरफ बिग बैश लीग का आयोजन भी हो रहा है. ये लीग काफी आकर्षित मानी जाती है. आईपीएल के बाद बीबीएल विश्व की दूसरी सबसे चर्चित टी20 लीग है. इसमें अक्सर कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जो फैंस के दिल को छू जाता है. इसी कड़ी में अब मार्कस स्टोइनिस का गगनचुंबी छक्का भी जुड़ गया है.


दरअसल, बिग बैश लीग में आज मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच मैच खेला गया, जिसे स्टार्स ने 10 रनों से जीत लिया. इस मैच में ऑलराउंडर स्टोइनिस ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और ऑफ स्पिनर योहान बोथा की गेंद पर लेग साइड में इतना लंबा छ्क्का मारा कि गेंद स्टेडियम से बाहर एक घर में जा गिरी. स्टोइनिस के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.





स्टोइनिस ने इस मैच में 55 गेंदो में नाबाद 97 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सात छक्के और इतने ही चौके लगाए. स्टोइनिस की इस पारी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में होबार्ट की टीम निर्धारित ओवरों में 173 रन ही बना सकी.


गौरतलब है कि स्टार्स की टीम इस साल काफी बड़े नाम हैं. इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जेम्पा, नाथन कुल्टर नाइल, आंद्रे फ्लेचर और बिली स्टेनलेक जैसे खिलाड़ी हैं.


यह भी पढ़ें- 


Ind vs Aus: सिडनी टेस्ट के लिए दर्शकों की संख्या में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ 25 प्रतिशत फैंस ही आ सकेंगे स्टेडियम


Team India 2021 Full Schedule: आइये जानते हैं इस साल भारतीय क्रिकेट टीम का पूरा शेड्यूल