Team India 2021 Full Schedule: कोरोना महामारी की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल काफी कम क्रिकेट खेल सकी. लेकिन टीम इंडिया इस साल काफी बिजी रहने वाली है. दरअसल, इस साल भारतीय टीम को नॉनस्टॉप क्रिकेट खेलना है. जनवरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम को फरवरी में इंग्लैंड की मेज़बानी करनी है. आइये जानें इस साल का भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल.


जनवरी 2021


भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम दो टेस्ट खेलने हैं. 2021 में भारत को अपना पहला टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेलना है, जो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा. इसके बाद 15 जनवरी को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट खेलेगी. इन दो टेस्ट मैचों के साथ ही भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो जाएगा.


फरवरी 2021


ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे के बाद फरवरी में भारतीय टीम इंग्लैंड की मेज़बानी करेगी. इंग्लैंड यहां चार टेस्ट, पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत 5 फरवरी को पहले टेस्ट के साथ होगी. इसके बाद 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे. वहीं 23, 26 और 28 मार्च को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.


अप्रैल-मई 2021


रिपोर्ट की मानें तो अप्रैल और मई में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन होगा. कोरोना महामारी के कारण भले ही आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हुआ था. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि आईपीएल 2021 का आयोजन देश में ही होगा.


जून-जुलाई 2021


आईपीएल के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना होगी. इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. हालांकि, अभी इन मैचों की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका में ही रुकेगी. क्योंकि श्रीलंका में ही 2021 एशिया कप खेला जाएगा. जुलाई में 2021 एशिया कप का आयोजन होगा, जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी.


अगस्त-सितंबर 2021


अगस्त में भारत को पहले जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि भारतीय टीम जिम्बाब्वे में किस फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी. जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. इंग्लैंड में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.


अक्टूबर-नवंबर 2021


अक्टूबर में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी. 2021 टी20 विश्व कप से पहले भारत अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलेगा. हालांकि, अभी इसका फुल कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है. हालांकि, ये स्पष्ट है कि टीम इंडिया प्रोटीज़ के साथ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलेगी.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है. ये टूर्नामेंट नवंबर तक चलेगा. टी20 विश्व कप के खत्म होने के बाद नवंबर में ही न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच और तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी.


दिसंबर 2021


साल के अंत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी. साउथ अफ्रीका में भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.


यह भी पढ़ें- 


कारोना के बढ़ते मामलों के कारण जिम्बाब्वे में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियों पर रोक, खतरे में अफगानिस्तान के साथ सीरीज