BAN vs SL Highlights: बांग्लादेश ने किया धमाका, श्रीलंका को तीन विकेट से दी मात

Bangladesh vs Sri Lanka: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से मात दी है. बांग्लादेश की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है.

एबीपी लाइव Last Updated: 06 Nov 2023 10:01 PM
BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश को मिली जीत

बांग्लादेश ने तीन विकेट से जीत हासिल की है. 280 रन का लक्ष्य बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. बांग्लादेश को इस जीत से नेट रनरेट में इजाफा होगा. बांग्लादेश के लिए यह जीत बेहद महत्वपूर्ण है.

BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा

मदुशंका ने श्रीलंका को 5वां विकेट दिला दिया है. लेकिन बांग्लादेश को जीत के लिए 25 रन की जरूरत है. बांग्लादेश अगर अगले 40 ओवर से पहले यह लक्ष्य हासिल कर लेता है तो उसकी नेट रन रेट में इजाफा होगा.

BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश जीत के करीब

बांग्लादेश जीत के करीब पहुंच रहा है. 37 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 247 रन है. बांग्लादेश को जीत के लिए 78 गेंद में 37 रन की जरूरत है.

BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा

मैथ्यूज ने श्रीलंका की वापसी करवाई है. मैथ्यूज ने शंटो को बोल्ड किया और वह 90 रन बनाकर आउट हुए. 34 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन है.

BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा

शाकिब अल हसन 82 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बांग्लादेश का स्कोर 31.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 210 रन है. शंटो 89 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

BAN vs SL Live Score: शाकिब ने जड़ी फिफ्टी

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. शाकिब ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. बांग्लादेश काफी अच्छी स्थिति में है. 27.3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 180 रन है. शाकिब 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. शंटो 80 पर पहुंच चुके हैं.

BAN Vs SL Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार

बांग्लादेश का स्कोर 150 के पार हो गया है. शंटो बेहतरीन पारी खेल रहे हैं और 68 रन पर पहुंच चुके हैं. 23.4 ओवर में बांग्लादेश ने 152 रन है. शाकिब अल हसन 44 रन पर पहुंच चुके हैं.

BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार

बांग्लादेश का स्कोर 100 के पार हो गया है. बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा बेहतरीन तरीके से कर रहा है. 18 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 108 रन है. शंटो 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

BAN vs SL Live Score: संभल रही है बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश की पारी संभलते हुए नज़र आ रही है. बांग्लादेश की पारी में 14 ओवर का खेल पूरा हो गया है. बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 73 रन है.

BAN Vs SL Live Score: बांग्लादेश पेश कर रहा है चुनौती

10 ओवर का खेल पूरा हो गया है. बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 57 रन है. शंटो 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाकिब 8 रन पर पहुंच चुके हैं.

BAN Vs SL Live Score: लिटन दास आउट

मदुशंका कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. मदुशंका ने लिटन दास को पवेलियन वापस भेज दिया है. 6.2 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 41 रन है. लिटन दास ने 23 रन बनाए.

BAN Vs SL Live Score: लिटन दास के जोरदार छक्के

लिटन दास ने दो छक्के जड़ दिए हैं. बांग्लादेश का स्कोर 5.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन है. लिटन दास 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि लिटन को पैर में परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

BAN vs SL Live Score: मदुशंका ने झटका पहला विकेट

मदुशंका ने पहला विकेट हासिल कर लिया है. तजिंद को मदुशंका ने पवेलियन वापस भेजा. तजिंद ने 9 रन बनाए. 2.5 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 22 रन है.

BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू

बांग्लादेश की पारी का आगाज हो गया है. दो ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. लिटन दास अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं.

BAN vs SL Live Score: श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 280 रनों का लक्ष्य

श्रीलंका की पारी 49.3 ओवर में 279 रनों पर सिमट गई. इस तरह बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 105 गेंदों पर 108 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं, बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा शोरिफुल इस्लाम और शाकिब अल हसन को 2-2 कामयाबी मिली. मेंहदी हसन मिराज ने 1 विकेट अपने नाम किया.

BAN vs SL Live Score: लगातार गेंदों पर आउट हुए असलंका और रजिथा

चरिथ असलंका के बाद कसून रजिथा पवैलियन लौट गए. कसून रजिथा, तंजीद हसन की पहली ही गेंद पर चलते बने. इस तरह श्रीलंका को नौवां झटका लगा. अब श्रीलंका का स्कोर 9 विकेट पर 279 रन है.

BAN vs SL Live Score: शतक बनाकर पवैलियन लौटे असलंका

चरिथ असलंका शतक बनाने के बाद पवैलियन लौट गए. इस खिलाड़ी ने 105 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए. चरिथ असलंका को तंजीम हसन ने आउट किया.

BAN vs SL Live Score: असलंका ने पूरा किया शतक

चरिथ असलंका ने शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. इस खिलाड़ी ने 101 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. फिलहाल, चरिथ असलंका 102 गेंदों पर 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. श्रीलंका का स्कोर 48 ओवर में 7 विकेट पर 270 रन है.

BAN vs SL Live Score: शोरिफुल इस्लाम ने तीक्ष्णा को किया आउट

श्रीलंका को सातवां झटका लगा है. शोरिफुल इस्लाम ने महीश तीक्ष्णा को आउट किया. महीश तीक्ष्णा ने 31 गेंदों पर 22 रन बनाए. अब श्रीलंका का स्कोर 46 ओवर में 7 विकेट पर 258 रन है. 

BAN vs SL Live Score: चरिथ असलंका पर निगाहें

श्रीलंका का स्कोर 45 ओवर के बाद 6 विकेट पर 252 रन है. चरिथ असलंका 95 गेंदों पर 90 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, महीश तीक्ष्णा ने 28 गेंदों पर 18 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 44 गेंदों पर 41 रनों की साझेदारी हुई है.

BAN vs SL Live Score: शतक के करीब पहुंचे चरिथ असलंका

श्रीलंका का स्कोर 42 ओवर के बाद 6 विकेट पर 229 रन है. इस वक्त महीश तीक्ष्णा और चरिथ असलंका क्रीज पर हैं. चरिथ असलंका 90 गेंदों पर 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि महीश तीक्ष्णा ने 15 गेंदों पर 4 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 26 गेंदों पर 16 रनों की साझेदारी हुई है.

BAN Vs SL Live Score: श्रीलंका का छठा विकेट गिरा

डीसिल्वा 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं. श्रीलंका की पारी में 40 ओवर का खेल पूरा हो गया है. श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 223 रन है. असलंका 77 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

BAN Vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 200 के पार

श्रीलंका का स्कोर 200 के पार हो गया है. 37 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन है. असलंका 68 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

BAN Vs SL Live Score: असलंका ने संभाली पारी

श्रीलंका की पारी को असलंका ने संभाल लिया है. असलंका ने बेहतरीन फिफ्टी जड़ी है. 34 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन है. असलंका 64 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

BAN Vs SL: 29 ओवर पूरे हुए

श्रीलंका और बांग्लादेश के मैच में रोमांच पैदा हो गया है. मैथ्यूज 146 साल के क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट की वजह से विकेट गंवाने वाला पहले बल्लेबाज बने हैं. श्रीलंका की टीम को यह बात रास नहीं आने वाली. 29 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन है.

BAN vs SL Live Score: श्रीलंका के 5 विकेट गिरे

श्रीलंका को बड़ा झटका लगा है. मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले आउट हो गए. टाइम आउट की वजह से मैथ्यूज आउट हुए हैं. श्रीलंका ने 138 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. 25.3 ओवर का खेल पूरा हो चुका है.

BAN vs SL Live Score: सदीरा ने संभाली पारी

बांग्लादेश की पारी को सदीरा ने संभाल लिया है. 24 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 134 रन है. सदीरा 41 गेंद में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.

BAN vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट पर 117 रन

श्रीलंका का स्कोर 21 ओवर के बाद 3 विकेट पर 117 रन है. सदीरा समरविक्रमा 30 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि चरिथ असलंका ने 28 गेंदों पर 24 रन बनाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 54 गेंदों पर 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

BAN vs SL Live Score: समरविक्रमा और असलंका क्रीज पर

श्रीलंका का स्कोर 18 ओवर के बाद 3 विकेट पर 105 रन है. इस वक्त सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका क्रीज पर हैं. सदीरा समरविक्रमा 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि चरिथ असलंका 20 गेंदों पर 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 36 गेंदों पर 36 रनों की पार्टनरशिप हुई है.

BAN vs SL Live Score: तीसरा विकेट गिरा

श्रीलंका का तीसरा विकेट भी गिर गया है. निशंका 41 रन बनाकर आउट हुए. 14 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 76 रन है. श्रीलंका की पारी मुश्किल में नज़र आ रही है.

BAN vs SL Live Score: कुसल मेंडिस पवैलियन लौटे

श्रीलंका को दूसरा झटका लगा है. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कुसल मेंडिस को आउट किया. कुसल मेंडिस ने 30 गेंदों पर 19 रनों का योगदान दिया. अब श्रीलंका का स्कोर 12 ओवर में 2 विकेट पर 67 रन है.

BAN vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 38/1

सात ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 38 रन हो गया है. पथुम निसांका रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वह 22 गेंदों में सात चौकों की मदद से 31 पर खेल रहे हैं. उनके साथ कुसल मेंडिस 16 गेंद में दो रन पर हैं.  

BAN vs SL Live Score: श्रीलंका का स्कोर 24/1

पांच ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 24 रन है. पथुम निसांका चार चौकों की मदद से 16 गेंदों में 19 पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान कुसल मेंडिस ने 10 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोला है. 

BAN vs SL Live Score: पथुम निसांका ने एक ओवर में जड़े तीन चौके

खराब शुरुआत के बाद भी पथुम निसांका अपना नेचुरल गेम खेल रहे हैं. तीसरे ओवर में निसांका ने शोरिफुल इस्लाम पर तीन चौके लगाए. तीन ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है. निसांका 10 गेंद में 13 पर आ गए हैं. 

BAN vs SL Live Score: श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, कुसल परेरा आउट

पहले ही ओवर में श्रीलंका ने पहला विकेट गंवा दिया है. ओपनर कुसल परेरा सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए. शोरिफुल इस्लाम ने परेरा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. मुशफिकुर रहीम ने डाइव लगाकर परेरा को शानदार कैच लपका. 

Bangladesh Playing 11

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन- तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम. 

Sri Lanka Playing 11

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश दीक्षाणा, दुष्मांता चमीरा, कसुन राजिथा और दिलशान मदुशंका. 

BAN vs SL Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस

बांग्लादेश के कप्तान शाकिल अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. बांग्लादेश की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है. वहीं श्रीलंका ने दो बदलाव किए हैं. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

Bangladesh vs Sri Lanka: वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस दोपहर डेढ़ बजे होगा, वहीं मैच दो बजे से शुरू होगा. बांग्लादेश तो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन श्रीलंका के लिए फिलहाल धुंधली सी उम्मीद जिंदा है. इस उम्मीद को जिंदा रखने के लिए ही श्रीलंकाई खिलाड़ी आज मैदान में उतरेंगे. 


बांग्लादेश की टीम भी एक उम्मीद के साथ श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी. यह उम्मीद पॉइंट्स टेबल में टॉप-7 पर रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के क्वालिफिकेशन से जुड़ी होगी. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में टॉप-7 टीमों को सीधे साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की टिकट मिल जाएगी.


बहरहाल, इस मुकाबले में पूरा फोकस श्रीलंका पर होगा. श्रीलंका को अगर अब भी सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे यह मुकाबला विशाल अंतर से जीतना होगा और फिर उसे अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड को भी बड़ी शिकस्त देनी होगी. इसके साथ ही उसे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बाकी मैचों के नतीजे भी अपने पक्ष में जाने की दुआ मांगनी होगी.


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट


वैसे तो दिल्ली की पिच हमेशा से स्पिनर्स के लिए मुफीद मानी जाती थी और यहां काफी लो स्कोरिंग मुकाबले होते थे. हालांकि, इस वर्ल्ड कप में ऐसा नहीं हो रहा है. दरअसल, आईपीएल 2023 के बाद और विश्व कप से पहले दिल्ली की पिच नई तैयार की गई थी. ऐसे में अब इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिल रही है और रन बनाना आसान हो रहा है. हालांकि, ओस का काफी प्रभाव रहेगा. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. 


श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- पथुम निसांका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, एंजेलो मैथ्यूज, डुनिथ वेल्लालागे/धनंजय डी सिल्वा, महीश दीक्षाणा, कसुन राजिथा, दुशमंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका. 


बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन- लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, तौहीद हृदोय, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.