Pakistan Men's Central Contract List: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की सेन्ट्रल लिस्ट जारी कर दी है. नई सेन्ट्रल लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है. कैटेगरी-ए में कप्तान बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी हैं. इस तरह कैटेगरी में 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है. वहीं, कैटेगरी-बी में फखऱ जमां, हारिस रऊफ, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान हैं.


इन खिलाड़ियों को पीसीबी सेन्ट्र्ल लिस्ट में मिली जगह


इसके अलावा कैटेगरी-सी में 3 खिलाड़ियों को रखा गया है. इस लिस्ट में इमाद वसीम और अब्दुल्लाह शफीक हैं. वहीं, कैटेगरी-डी में फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सइम अयूब, सलमान अली आघा, सरफराज अहमद, साउद शकील, शहनवाज दहानी, शान मसूद, उस्मा मीर और जमान खान शामिल हैं.






किस फॉर्मेट के खिलाड़ियों की सैलरी कितनी बढ़ी...


इसके अलावा खिलाड़ियों की मैच में बढ़ोतरी हुई है. टेस्ट मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जबकि वनडे फॉर्मेट के खिलाड़ियों की सैलरी में 25 फीसदी की वृद्धि हुई. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों की सैलरी 12.5 फीसदी बढ़ाई गई है. इस तरह वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.


गौरतलब है कि पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेटरों ने पीसीबी के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी. दरअसल, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शिकायत थी कि उन्हें पिछले 4 महीनों से मैच फीस नहीं मिली है. लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के बीच विवाद सुलझ गया है. वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी फैंस के लिए यह अच्छी खबर है.


ये भी पढ़ें-


Asian Games 2023: शूटिंग में भारत ने जीता एक और पदक, पुरुषों के स्कीट इवेंट में अनंतजीत सिंह ने सिल्वर मेडल जीता