Most Runs In Pakistan Super League: पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम का बल्ला खूब चल रहा है. वहीं, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम 3 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. अब तक पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम के अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 3 हजार रनों का आंकड़ा छुआ नहीं है. इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में बाबर आजम टॉप पर हैं.


इन बल्लेबाजों का पाकिस्तान सुपर लीग में रहा है दबदबा...


वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम के बाद फखर जमान ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इस लीग में फखर जमान 2381 रनों के साथ बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर शोएब मलिक हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में शोएब मलिक के नाम 2135 रन दर्ज हैं. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान फेहरिस्त में चौथे नंबर पर काबिज हैं. अब तक पाकिस्तान सुपर लीग में मोहम्मद रिजवान 2007 रन बना चुके हैं.


ऐसा रहा है बाबर आजम का टी20 करियर


बाबर आजम के टी20 करियर पर नजर डालें तो अब तक इस खिलाड़ी ने 109 मुकाबले खेले हैं. जिसमें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 129.12 की स्ट्राइक रेट और 41.55 की एवरेज से 3698 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस फॉर्मेट में बाबर आजम 395 चौके और 59 छक्के जड़ चुके हैं. साथ ही टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम के नाम 3 शतक दर्ज हैं. जबकि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 33 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. इस फॉर्मेट में बाबर आजम का सर्वाधिक स्कोर 122 रन है. वहीं, अब पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: ‘ये 48 घंटे हमारी जिंदगी के...’, आर अश्विन के ऐतिहासिक 500 टेस्ट विकेट पर पत्नी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट


IND vs ENG: जडेजा ने पत्नी को समर्पित किया 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड, पिता ने रिवाबा पर लगाए थे जादू-टोने के आरोप