Rohit Sharma Insta Story: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी में भारतीय टेस्ट टीम की युवा तिकड़ी नजर आई है. हिटमैन ने अपनी स्टोरी में यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के फोटो शेयर किए हैं. उन्होंने इन फोटो के जरिए इन युवा खिलाड़ियों की काबिलियत को सराहा है. रोहित ने इन फोटोज को दिलचस्प कैप्शन भी दिया है. 


रोहित ने इस तिकड़ी के फोटोज पर 'ये आजकल के बच्चे' कैप्शन दिया है. इसके साथ उन्होंने तालियां बजाती हुई इमोजी भी लगाई है. साफ जाहिर है कि रोहित की यह इंस्टा स्टोरी यशस्वी, सरफराज और ध्रुव के दमदार प्रदर्शन की सराहना और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए आई है.


युवा खिलाड़ियों का धाकड़ परफॉर्मेंस
राजकोट टेस्ट में भारत की इस युवा तिकड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन किया. रविवार को संपन्न हुए टेस्ट में इन तीनों ने भारत की जीत में अहम योगदान दिया. यशस्वी जायसवाल ने जहां दोहरा शतक जड़कर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया. वहीं सरफराज ने इस टेस्ट की दोनों पारियों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली. उधर, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने भी इस मुकाबले में 47 रन की पारी खेली और विकेटकीपिंग में भी दमदार काम किया. बेन डुकैत को रन आउट उन्हीं की बदौलत संभव हुआ.


दिलचस्प बात यह है कि सरफराज और ध्रुव जुरेल के लिए यह डेब्यू मुकाबला था. अपने पहले ही मुकाबले में इन दोनों युवाओं ने दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया. उधर, यशस्वी ने भी अब तक केवल 7 ही टेस्ट खेले हैं. पिछले साल ही उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था. इतने कम समय में ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: राजकोट टेस्ट जीतकर WTC पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची टीम इंडिया, जानें इंग्लैंड का क्या है हाल