IND vs AUS 2023: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए पिछले एक महीने से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 टेस्ट मैचों की जंग चल रही है. इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में 9 मार्च, गुरुवार से शुरू हुआ है. इस पूरी सीरीज में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहा है. इस बीच चौथे टेस्ट मैच में उस्मान ख़्वाजा ने भारत के खिलाफ पहला शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.


उस्मान ख़्वाजा ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के पहले दिन 251 गेंदों में नाबाद 104 रन बना लिए हैं. उनके इस शतक के बदलौत पहले दिन का खेल खत्म होते-होते ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए थे. उस्मान का यह भारत के खिलाफ पहला शतक है. हालांकि, वह पिछले कुछ टाइम से काफी अच्छे फॉर्म में हैं, लेकिन भारत के खिलाफ पिछले 3 टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाए. अहमदाबाद टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने के बाद उन्होंने पिछली 30 पारियों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बराबरी कर ली है.


उस्मान ने शतक लगाकर बनाया रिकॉर्ड


उस्मान ख़्वाजा ने पिछली 30 पारियों में अभी तक कुल 6 शतक लगाए हैं. उनके अलावा इंग्लैंड के जो रूट, जॉनी बेयरस्ट्रो और न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन ने भी पिछली 30 पारियों में 6 शतक लगाए हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर बल्लेबाज ने अब इस मामले में इन दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है.


अहमदाबाद टेस्ट मैच में उस्मान ने अपनी शतक के बदौलत टीम ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रहे चौथे यानी अहमदाबाद टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए.


ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा ने शतक लगाकर अपनी टीम को एक बढ़िया पोजिशन में पहुंचा दिया है. उस्मान 251 गेंदों में 104 रन बनाकर और कैमरन ग्रीन 64 गेंदों में 49 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.  भारत की ओर से पहले दिन मोहम्मद शमी ने दो और अश्विन-जडेजा को एक-एक विकेट मिला है. इनके अलावा कोई और भारतीय गेंदबाज विकेट नहीं चटका पाए. 


यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test, KS Bharat: केएस भरत ने ड्रॉप किया एक आसान कैच, फैन्स ने ट्विटर पर किया ट्रोल और ऋषभ पंत को किया याद