IND vs AUS: 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इस टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को काफी सारा रोमांच भी देखने को मिलेगा, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं. स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है और ऐसे में वह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा खतरा भी बन सकते हैं.


इसी खतरे को लेकर पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने भी भारतीय टीम को चेताया है. इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में स्मिथ को लेकर बात करते हुए कहा कि इसमें किसी तरह का कोई संदेह नहीं है कि स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को अभी तक काफी परेशान किया है और रिकॉर्ड देखने पर आपको इस बात का अंदाजा भी हो जाता है.


इरफान ने आगे कहा कि स्मिथ एक सॉलिड बॉटम हैंड वाले खिलाड़ी होने के बावजूद लगातार विकटों के सामने, ऑफ और लेग साइड पर रन बनाने को देखते रहते हैं. आपको उन्हें रोकने के लिए एक मजबूत योजना के साथ मैदान पर उतरना होगा.


अक्षर बन सकते हैं स्मिथ के लिए एक बड़ा खतरा


स्टीव स्मिथ के खिलाफ योजना को लेकर इरफान पठान ने कहा कि अक्षर पटेल उनके लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं. अक्षर को यदि सभी मैच खेलने का मौका मिलता है तो वह स्मिथ के लिए एक बड़ी दिक्कत बन सकते हैं क्योंकि अक्षर जिस लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी करते हैं उससे स्मिथ एलबीडब्ल्यू और बोल्ड किया जा सकता है.


बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के मौजूदा उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने अभी तक भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 72.58 के शानदार औसत के साथ 1742 रन बनाए हैं. वहीं भारत में भी उनका टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड है जिसमें उन्होंने 60 के औसत के साथ 660 रन बनाए हैं.


ये भी पढ़े...


IND vs AUS: कंगारुओं में दिख रहा खौफ! अश्विन के 'क्लोन' के अलावा जम्मू कश्मीर के इस मिस्ट्री स्पिनर के सामने कर रहे प्रैक्टिस