IND vs AUS Pitces: ऑस्ट्रेलिया को इस बार भारत में टेस्ट मैचों की पिचों को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस बार टेस्ट सीरीज के चारों मुकाबलों में बेहतर टेस्ट विकेट देखने को मिलेगी. यानी इस भारत में जो पारंपरिक रूप से टेस्ट पिचें होती हैं, जो धीमी होने के साथ-साथ स्पिन की बहुत ज्यादा मददगार होती है, शायद इस बार उस तरह की पिचें देखने को न मिले.


ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने चारों वेन्यू के पिच क्यूरेटर्स को अच्छी पिचें तैयार करने के लिए कहा है यानी ऐसी पिचें जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों को तो बराबर मदद दे हीं, साथ ही गेंदबाजों में भी स्पिन और फास्ट बॉलर्स को बराबरी मदद दे सकें. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए यह एक अच्छा संकेत हो सकता है.


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 18 सालों में एक बार भी भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इसका एक बड़ा कारण भारतीय पिचें रही हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में तैयार की जाने वाली पिचों से पूरी तरह अलग होती हैं. वैसे, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस बार भारत दौरे पर आने से पहले नॉर्थ सिडनी में भारतीय पिचों जैसी ही विकटें तैयार कर उन पर जमकर अभ्यास किया था.


भारतीय टीम प्रबंधन ने क्यों दिया यह संदेश?
भारतीय टीम द्वारा पिच क्यूरेटर्स को अच्छी विकेट तैयार करने का संदेश पहुंचाने के पीछे एक बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि वर्तमान में जो भारतीय टेस्ट स्क्वाड है, वह स्पिनर्स को इतने अच्छे से नहीं खेल पा रही है. पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि भारतीय खिलाड़ी स्पिनर्स के सामने लड़खड़ाते नजर आए हैं, जबकि वे तेज गेंदबाजों को अच्छे से खेल रहे हैं.


घरेलू मैदानों पर पिछली 25 द्विपक्षीय सीरीज से अजेय है भारतीय टीम
टेस्ट क्रिकेट के लिए दोनों टीमों को बराबर मदद देने वाली पिचें तैयार होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीतना आसान नहीं होगा. भारतीय परिस्थितियां और फिर घरेलू दर्शकों का सपोर्ट टीम इंडिया की मजबूती होगी. फिर भारतीय टीम घरेलू मैदानों पर पिछली 25 द्विपक्षीय सीरीज से अजेय रही है. हालांकि वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड बेहद मजबूत है और टेस्ट रैंकिंग से लेकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी नंबर-1 है. ऐसे में इस बार मुकाबला बेहद टक्कर का रहने वाला है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: दोनों टीमों ने शुरू की तैयारी, यहां पढ़ें टेस्ट सीरीज से जुड़ी A टू Z जानकारी