Australia vs New Zealand 3rd ODI David Warner Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मैच 11 सितंबर को कैर्नस में खेला जाना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. जबकि डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की है.


स्टोइनिस चोट की वजह से बाहर हुए हैं. वे दूसरे वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे. इसी वजह से उन्हें बाहर किया गया. स्टोइनिस की चोट को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ''स्टोइनिस भारत दौरे से पहले पर्थ में रिहैबिटेशन से गुजरेंगे.'' ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 20 सितंबर से टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा.


वॉर्नर भी तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे. उन्हें आराम दिया गया है. वॉर्नर इस सीरीज में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके. वे पहले वनडे मैच में 25 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाकर आउट हो गए थे. जबकि वे दूसरे वनडे में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर को लेकर कहा, ''वॉर्नर को कोई भी इंजरी नहीं हुई है. उन्होंने 12 महीने के हैक्टिक क्रिकेट शेड्यूल के बाद घर पर समय बिताने का फैसला किया है.''


ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम - आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोस हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: Ashish Nehra ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी भारतीय टीम, इस दिग्गज गेंदबाज को रखा बाहर


जब Bhuvneshwar Kumar की वाइफ ने हैक किया उनका फेसबुक अकाउंट, जानें क्या-क्या बातें आईं सामने