Asia Cup 2022 Best XI Team India Virat Kohli Bhuvneshwar Kumar: एशिया कप 2022 खत्म होने की ओर है. इसका फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 सितंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम बाहर हो चुकी है. भारत को सुपर फोर मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका ने हराया था. जबकि उसने इसमें अफगानिस्तान को हराया था. कमेंटेटर और जर्नलिस्ट हर्षा भोगले ने एशिया कप 2022 की बेस्ट इलेवन  चुनी है. उन्होंने इसमें सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है.


हर्षा ने अपनी बेस्ट इलेवन में सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. इसमें विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार को चुना गया है. कोहली एशिया कप 2022 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 5 मैचों में 276 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. जबकि भुवनेश्वर अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 5 मैचों में 11 विकेट झटके हैं. भुवी ने एक पारी में 5 विकेट भी लिए हैं.


गौरतलब है कि हर्षा ने ओपनिंग के लिए पाकिस्तान के बैट्समैन मोहम्मद रिजवान और अफगानिस्तान के रहमानुल्ला गुरबाज को चुना है. जबकि कोहली तीसरे नंबर पर हैं. नजीबुल्लाह जादराना, भावुका राजपक्षे और दासुन शनाका को भी बेस्ट इलेवन में जगह मिली है. पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान और मोहम्मद नवाज भी इसमें शामिल हैं. नसीम शाह और दिलशान मदुशंका को भी जगह मिली है.


हर्षा भोगले की एशिया कप 2022 की बेस्ट इलेवन -


1. मोहम्मद रिजवान, 2. रहमानुल्ला गुरबाज, 3. विराट कोहली, 4. नजीबुल्लाह जादरान, 5. भानुका राजपक्षे, 6. दासुन शनाका, 7. शादाब खान, 8. मोहम्मद नवाज, 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. नसीम शाह, 11. दिलशान मदुशंका.


यह भी पढ़ें : Gautam Gambhir on Virat Kohli: 'विराट की जगह और कोई होता तो उसे इतने मौके नहीं मिलते'- गंभीर का चौंकाने वाला बयान


Asia Cup: एशिया कप के शुरुआती मैचों में केएल राहुल का बल्ला क्यों रहा खामोश? खुद बताई वजह