Pakistan Cricket Team: वर्ल्ड कप में बुरा प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट के कोच, कप्तान से लेकर पूरी मैनेजमेंट तक को बदल दिया, लेकिन उनकी स्थिति नहीं बदल पाई है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में 360 रनों की एक बेहद शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है.  


बाबर आज़म ने बनाया खास रिकॉर्ड


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म से इस मैच में काफी उम्मीदें थी, क्योंकि वो काफी वक्त बाद कप्तानी के बोझ के बिना टेस्ट मैच खेले के लिए मैदान पर उतरे थे, लेकिन वो इस मैच में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। बाबर ने पहली पारी में 21 और दूसरी पारी में मात्र 14 रन बनाए. हालांकि, इन छोटी पारियों की मदद से बाबर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया.


दरअसल, बाबर आज़म ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर 13,000 रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पांचवें खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक, जावेद मियांदाद, मोहम्मद यूसूफ, और यूनिस खान ने भी 13000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए थे.


हालांकि, बाबर आज़म के इस रिकॉर्ड में एक खास बात है, जिसके कारण उन्होंने पाकिस्तान के इन बड़े-बड़े खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है. बाबर आज़म पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 301 पारियों में ही कर दिया है. 


पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी


बाबर आज़म के बाद दूसरे नंबर पर जावेद मियांदाद का नाम आता है, जिन्होंने 304 अंतरराष्ट्रीय पारियों में ऐसा कीर्तिमान बनाया था. उनके बाद मोहम्मद यूसूफ (322 पारियां), इंजमाम उल हक (352 पारियां), और यूनिस खान (372 पारियां) का नाम इस लिस्ट में आता है.


आपको बता दें कि इन पारियों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी इंज़माम उल हक हैं. उन्होंने अपने करियर में कुल 20,541 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के 8वें गेंदबाज बने नाथन ल्योन, पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास