Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन ल्योन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. विश्व क्रिकेट में 500 टेस्ट विकेट लेने वाले ल्योन दुनिया के 8वें और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज बने हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ चल रही घरेलू टेस्ट सीरीज के पहले मैच में यह कीर्तिमान रचा है. पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में फहीम अशरफ का विकेट नाथन ल्योन के टेस्ट करियर का 500वां विकेट था.


एशेज सीरीज़ के दौरान पूरे किए थे 496 विकेट


इस साल इंग्लैंड में हुई एशेज सीरीज के दौरान चोटिल होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ने 496 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए थे. उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भी नाथन ल्योन ने 3 विकेट लिए थे, जिसके बाद टेस्ट क्रिकेट में उनके कुल विकेटों की संख्या 499 हो गई थी. वहीं, इस मैच की दूसरी पारी में पहला विकेट लेते ही नाथन ल्योन भी 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के कुछ चुनिंदा दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. आपको बता दें कि वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं. 






 


500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के 8 गेंदबाज


इनके अलावा विश्व क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले सभी गेंदबाजों की बात करें तो लिस्ट में सबसे आगे श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (कुल 800 विकेट) का नाम शामिल है. उनके बाद शेन वॉर्न (कुल 708 विकेट), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (कुल 690 विकेट), भारत के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले (कुल 619 विकेट), इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (कुल 604 विकेट), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ (कुल 563 विकेट), वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज कर्टनी एंड्रयू वॉल्श (कुल 519 विकेट), और नाथन ल्योन (कुल 501 विकेट) शामिल हैं.


नाथन ल्योन का टेस्ट करियर


नाथन ल्योन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले हैं, जिनकी 230 पारियों में 30.86 की औसत, और 2.93 की इकोनॉमी रेट से उन्होंने कुल 501 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 50 रन देकर 8 विकेट लेने का रहा है. ल्योन ने अपने करियर में अभी तक 22 बार 4 विकेट, और 23 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.


नाथन के बिल्कुल पीछे मौजूद अश्विन


नाथन ल्योन के बिल्कुल पीछे भारत के रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक अपने टेस्ट करियर में कुल 489 विकेट हासिल किए हैं, और 11 विकेट लेते ही वह 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के नौवें, और भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.


यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के बाद क्या बदलेगी MI की रणनीति? इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी नज़रें