NZ vs BAN T20 Series: केन विलियमसन की एक साल बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वापसी हो रही है. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 सीरीज़ के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया है, जिसमें केन विलियमसन की बतौर कप्तान वापसी हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन होंगे. उन्होंने पिछले साल नवंबर के बाद से एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला था. इस दौरान करीब 6 महीने के लिए वह चोटिल भी रहे थे.


आईपीएल में चोटिल हुए थे केन विलियमसन


दरअसल, आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटन्स की ओर से खेलते हुए केन विलियमसन ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए छक्के की ओर जाती हुई गेंद को छलांग लगाकर रोकने की कोशिश की थी. उस फील्डिंग के दौरान केन का सुतंलन बिगड़ गया, और नीचे गिरने के बाद वह एक भयंकर एसीएल इंजरी का शिकार हो गए.  उसके बाद से विलियमस कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे, और हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उन्होंने क्रिकेट में वापसी की. अब उनकी टी20 टीम में भी वापसी हुई है, जहां वह न्यूज़ीलैंड के मुख्य ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे के बिना टीम की बल्लेबाजी संभालेंगे. डेवोन कॉन्वे को वर्कलोड मैनेजमेंट के आधार पर आराम दिया गया है.


न्यूज़ीलैंड का बल्लेबाजी क्रम


न्यूज़ीलैंड के इस स्क्वॉड में विलियमसन के अलावा ओपनिंग विकल्प के तौर पर फिन एलेन, टिम सेफर्ट जैसे बल्लेबाज हैं. केन विलियमसन के साथ मध्यक्रम में डैरिल मिचेल, मार्क चैंपमेन, जेम्स या जिमी नीशम जैसे बल्लेबाज शामिल हैं. ग्लेन फिलिप्स को फिनिशर के साथ-साथ ओपनिंग की भूमिका के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस स्क्वॉड में तेज गेंदबाजी के लिए टिम साउदी के साथ-साथ काइल जेमिसन और एडम मिल को भी शामिल किया है, जबकि डैरिल मिचेल और जिमी नीशम मीडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. 


कई तेज गेंदबाज चोटिल


न्यूज़ीलैंड के इस स्क्वॉड में माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, और हेनरी शिप्ली का चोट की वजह से चयन नहीं हो पाया है. वहीं, ट्रेंट बोल्ट ने इस सीरीज के लिए खुद को उपलब्ध नहीं किया था, इसलिए वो भी इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं है. इस कारण तेज गेंदबाज बेन सियर्स को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जेम्स नीशम की भी टीम में वापसी हो रही है, जो सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में नहीं खेल पाए थे।


न्यूज़ीलैंड का टी20 स्क्वॉड: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, मार्क चैंपमेन, काइल जेमिसन, एडम मिल, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, बेन सेयर्स, टिम सेफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी


यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के बाद क्या बदलेगी MI की रणनीति? इन खिलाड़ियों पर टिकी होंगी नज़रें