PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. 3 जनवरी को सुबह 5 बजे से यह दोनों टीमें दो-दो हाथ करती नजर आएगी. टेस्ट सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम हो चुकी है, ऐसे में यह मुकाबला सिर्फ और सिर्फ दो चीजों के लिए महत्वपूर्ण रह गया है. पहला तो इसलिए क्योंकि यह डेविड वॉर्नर का रिटायरमेंट टेस्ट है और दूसरी बात यह है कि पाकिस्तान को अपनी लाज बचाने का यह एक अच्छा मौका है.


दरअसल, पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में पिछले 16 टेस्ट मैचों से लगातार हार का सामना कर रही है. वह यहां एक मुकाबला तक ड्रॉ नहीं करा पाई है. इसके साथ ही पिछले 28 साल से पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है. ऐसे में पाकिस्तान टीम की अब कोशिश होगी कि वह इस लगातार हार के सिलसिले को तो कम से कम रोक दे. जीत न भी मिले तो कम से कम मैच ड्रॉ कर ही थोड़ी लाज बचा ली जाए.


पाकिस्तान की यह कोशिश कामयाब भी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया के अन्य मैदानों से थोड़ा हटके है. यहां हमेशा से स्पिनर्स को मदद मिलती है और बल्लेबाजी भी आसान रहती है. बल्लेबाजी की मददगार विकेट के कारण ही यहां पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं.


सिडनी में पिछले तीनों टेस्ट ड्रॉ रहे
सिडनी में पिछले 12 सालों के दौरान 12 टेस्ट मैच खेले गए हैं और इनमें से 6 मैच ड्रॉ रहे हैं. यहां खेले गए पिछले तीनों मैचों में नतीजा नहीं निकला है. यानी अगर पाकिस्तान के बल्लेबाज अगर थोड़ी मेहनत कर ले तो संभव है कि वे अपनी टीम को लगातार 17वीं हार से बचा ले.


सिडनी में टेस्ट जीत भी चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान यहां जीत की उम्मीद भी कर सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान ने यहां 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उसे दो में जीत भी मिली है. यानी यह मैदान पाकिस्तान के लिए अच्छा साबित हुआ है. फिर, इस सीरीज के पिछले मुकाबले में भी पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी टक्कर दी थी. अगर मोहम्मद रिजवान विवादित फैसले का शिकार नहीं बनते तो शायद पाकिस्तान यहां ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दे सकती थी.


यह भी पढ़ें...


NZ vs SA: न्यूजीलैंड दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम देखकर भड़के स्टीव वॉ, बोले- 'अगर ICC कुछ नहीं करती है तो टेस्ट क्रिकेट..'