WC 2023 Final: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा विजय रन लेने के ठीक बाद का है. इस वीडियो में वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी चूकने के बाद विराट कोहली के रिएक्शन कैद हुए हैं.


इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ओर जहां पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान में जश्न मना रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ी उदास मन के साथ एक-दूसरे की ओर बढ़ रहे हैं. यहां विराट कोहली भी धीमे-धीमे पहले स्टम्प की ओर बढ़ते हुए नजर आते हैं. वह कुछ पल इन स्टम्प के पास खड़े रहते हैं और फिर अपनी कैप से एक-एक कर स्टम्प की गिल्लियां बिखेरने लग जाते हैं.


इस वीडियो में विराट का दर्द समझा जा सकता है. लगता है मानों वर्ल्ड कप हार के बाद वह पूरी तरह से टूट गए थे. यहां रोहित शर्मा भी नीचे गर्दन किए हुए चुपचाप पवेलियन की ओर जाते हुए नजर आ रहे हैं.






'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' रहे थे विराट
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लाजवाब प्रदर्शन किया था. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले एकतरफा अंदाज में जीतते हुए फाइनल में पहुंची थी. हालांकि यहां पहले तो ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को महज 240 रन पर ढेर कर दिया और बाद में ट्रेविस हेड के लाजवाब शतक ने भारत से वर्ल्ड कप ट्रॉफी छीन ली. विराट कोहली इस टूर्नामेंट के 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुने गए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जड़े थे. दमदार प्रदर्शन के बावजूद अपनी टीम को वर्ल्ड कप न जीता पाने का दर्द विराट कोहली के चेहरे पर साफ-साफ नजर आ रहा था.


यह भी पढ़ें...


PAK vs AUS: सिडनी में भिड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर पिच और प्लेइंग-11 डिटेल