Most Overs Bowled In International Cricket: पिछले 6 महीनों में शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा ओवर डालें हैं. पाकिस्तानी टेस्ट टीम के कप्तान ने 305 ओवर गेंदबाजी की है. वहीं, इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस दूसरे नंबर पर हैं. पैट कमिंस ने 256.3 ओवर फेकें हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 255.3 ओवर गेंदबाजी की है. इसके बाद फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं.


इन गेंदबाजों ने फेंके सबसे ज्यादा ओवर...


पिछले 6 महीनों में मिचेल स्टार्क ने 247 ओवर फेंके हैं. यानी, इस तरह टॉप-4 सबसे ज्यादा गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों में 3 ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शामिल हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के रवीन्द्र जडेजा हैं. रवीन्द्र जडेजा ने 241.4 ओवर गेंदबाजी की है. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 305 ओवर गेंदबाजी की. इस फेहरिस्त में शाहीन अफरीदी के बाद दूसरे पाकिस्तानी हारिस रऊफ हैं. हालांकि, हारिस रऊफ ने महज 117.2 ओवर फेंके हैं.


मेलबर्न में शाहीन अफरीदी ने डाले 99.2 ओवर...


फिलहाल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टेस्ट सीरीज के पहले दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. पर्थ टेस्ट में शाहीन अफरीदी ने 45.2 ओवर गेंदबाजी की. वहीं, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया. मेलबर्न टेस्ट में शाहीन अफरीदी ने 54 ओवर फेंके. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में शाहीन अफरीदी ने 99.2 ओवर गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा. दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आमने-सामने होगी. पाकिस्तानी टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही है. साथ ही पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 1995 के बाद से टेस्ट मैच जीतने में नाकाम रही है.


ये भी पढ़ें-


AUS vs PAK: बिना घरेलू मैच खेले इंटरनेशनल क्रिकेट में किया था वार्नर ने धमाका, ऐसे शानदार करियर के साथ लेंगे विदा


AUS vs PAK: सिडनी टेस्ट से शाहीन अफरीदी और इमाम उल हक़ बाहर, इन दो खिलाड़ियों को मिली प्लेइंग-11 में जगह