Australia vs Netherlands, Logan Van Beek: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच भिड़ंत होगी. इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नीदरलैंड अब तक ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले नीदरलैंड के ऑलराउंडर लोगन वान बीक ने बड़ा और इमोशनल बयान दिया है. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा. 


नीदरलैंड के 2023 वनडे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद स्वदेश में लोग प्रभावित नहीं हैं, लेकिन ऑलराउंडर लोगन वान बीक को विश्वास है कि कुछ और जीत के बाद लोग उनका मजाक उड़ाना बंद करके उन्हें गंभीरता से लेने लगेंगे. 


नीदरलैंड ने दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को बाहर करके विश्व कप में जगह बनाई थी. क्वालीफायर में नीदरलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 374 रनों का टारगेट चेज कर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था. इसके बाड डच टीम ने वर्ल्ड कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को धूल चटाई. इसके अलावा नीदरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले नीदरलैंड ऑलराउंडर लोगन वान बीक ने कहा, "मैं सुबह नीदरलैंड का खेलों से जुड़ा एक कार्यक्रम देख रहा था. वे क्रिकेट पर बात कर रहे थे और मजाक उड़ा रहे थे कि कैसे यह नौ से पांच बजे तक की नौकरी की तरह है. उन्होंने इसी तरह से कुछ अन्य मजाक किये."


उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि कुछ और जीत के बाद वे नीदरलैंड में क्रिकेट का मजाक उड़ाना बंद कर देंगे और इस पर गंभीर चर्चा करेंगे कि वास्तव में यह देश की सर्वश्रेष्ठ खेल टीम में से एक है."


ये भी पढ़ें-


Cricket World Cup 2023: वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार इतना बुरा हारा पाकिस्तान, अफगानिस्तान ने बनाए कई अनोखे रिकॉर्ड