Shakib Al Hasan on SA vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मंगलवार (24 अक्टूबर) रात को कहा कि अगर उनकी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती है तो वह वर्ल्ड कप में कम से कम पांचवें या छठे स्थान पर फिनिश करना चाहेंगे. उनके इस बयान से साफ हो गया कि वह अपनी टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर मान चुके हैं. वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार (25 अक्टूबर) को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की करारी हार के बाद कप्तान शाकिब ने यह बात कही.


बीती रात दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन के विशाल अंतर से मैच हराया. प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 382 रन जड़े और बाद में पूरी बांग्ला टीम को महज 233 पर ऑलआउट कर दिया. इस वर्ल्ड कप के 5 मैचों में बांग्लादेश की यह चौथी हार रही. कप्तान शाकिब ने इस मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा, 'मुझे लगता है कि हमने 35 ओवर तक अच्छी गेंदबाजी की. इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेल दिखाना शुरू कर दिया. खासकर क्विंटन ने. उन्होंने वाकई लाजवाब बल्लेबाजी की. और फिर क्लासेन ने अफ्रीकी पारी का अच्छा अंत किया. इस तरह के मैदान पर ऐसी ही बल्लेबाजी होती है.'


तीन टीमों को बताया चैंपियन बनने का दावेदार
शाकिब ने इसके बाद वर्ल्ड कप में टीम के फ्लॉप परफॉर्मेंस को अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों से जोड़कर बताया. उन्होंने कहा, 'हमारे टॉप-5 बल्लेबाज जो रन नहीं बना पा रहे हैं उन्हें रन बनाने होंगे, तभी हम टूर्नामेंट में थोड़ा आगे जा सकते हैं. फिलहाल तो इंडिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका टाइटल जीतने की दावेदार लग रहे हैं, लेकिन कुछ भी हो सकता है क्योंकि अभी टूर्नामेंट लंबा चलना है.'


'सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाए तो'
शाकिब ने आखिरी में कहा, 'बहुत कुछ सिखने को है और बहुत कुछ खेलना बाकी है. हम इस टूर्नामेंट को अच्छे से फिनिश करना चाहते हैं. अगर हम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच रहे हैं तो पांचवें-छठे स्थान पर रहना चाहेंगे. हम अभी भी बहुत कुछ कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है हम मजबूती से वापसी करेंगे.'


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को कितनी मिलती है सैलरी? जानें भारत से कितनी ज्यादा या कम