ICC Cricket World Cup 2023: अफगानिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया है. पाकिस्तान की टीम भी वनडे वर्ल्ड इतिहास के 48 सालों में पहली बार 275 से ज्यादा रनों का लक्ष्य देने के बाद हारी है. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी हमेशा काफी शानदार रही है. इस वजह से पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के मैचों में जब भी 275 या उससे ज्यादा रनों का लक्ष्य विपक्षी टीमों को दिया है, तब-तब मैच में जीत हासिल की है.


इस बार ऐसा नहीं हुआ. अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए थे, लेकिन अफगानिस्तान टीम ने 49 ओवर में इस लक्ष्य को पार करके मैच जीत लिया. लिहाजा, यह पहली बार है, जब पाकिस्तान की टीम 275 से ज्यादा रनों का लक्ष्य देने के बाद भी हार गई है.


वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की तीसरी जीत


अफगानिस्तान टीम के लिए इस बार का वनडे वर्ल्ड काफी ऐतिहासिक घट रहा है. इस वर्ल्ड कप से पहले उनकी टीम ने सिर्फ एक ही मैच जीता था. अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2015 में स्कॉटलैंड को हराकर एकमात्र मैच जीता था. उसके बाद इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने पहले डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और फिर पाकिस्तान को हराकर कुल तीसरी वर्ल्ड कप जीत हासिल की है.


पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान का सबसे बड़ा स्कोर 288 रनों का है, जो उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लीड्स में बनाया था. उसके बाद पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 286 रनों का है, जो उन्होंने बीती रात पाकिस्तान के खिलाफ बनाया. 


वनडे फॉर्मेट का सबसे बड़ा सफल चेज़


अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 283 रनों का लक्ष्य चेज़ करके अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल लक्ष्य चेज़ किया है. अफगानिस्तान ने इससे पहले सबसे बड़ा सफल रन चेज़ यूएई के खिलाफ 2014 में किया था.


यह भी पढ़ें: World Cup 2023: क्या फिर कभी नहीं होगा वर्ल्ड कप? वनडे फॉर्मेट की घटती लोकप्रियता पर आईसीसी करेगा रिव्यू