Amit Mishra to Shahid Afridi: पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बीते सोमवार विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके रिटायरमेंट से जुड़ी एक सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि विराट को अपने करियर में टॉप पर रहते हुए ही क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए, ऐसी नौबत नहीं आने देना चाहिए कि उन्हें टीम से ड्रॉप होना पड़े. अफरीदी के इस बयान पर अब पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) का रिएक्शन आया है.

अमित मिश्रा ने अफरीदी को जवाब देते हुए लिखा है, 'प्रिय अफरीदी, कुछ लोग केवल एक ही बार रिटायर होते हैं, इसलिए कृपया विराट कोहली को इन सब से बख्श दें.' अफरीदी ने अपने करियर में संन्याल लेने के बाद फिर से वापसी की थी. इसी को लेकर अमित मिश्रा ने अफरीदी पर यह तंज कसा था. अमित मिश्रा का यह जवाब अब सोशल मीडिया पर खूब रिट्वीट किया जा रहा है.

क्या कहा था अफरीदी ने?समा टीवी पर बातचीत करते हुए अफरीदी ने कहा था, 'विराट ने जिस तरह से क्रिकेट खेला है और जिस तरह क्रिकेट में अपना नाम बनाया है, उसे देखें तो वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. लेकिन मैं मानता हूं कि एक वक्त आएगा जब आप रिटायरमेंट की ओर बढ़ रहे होंगे. और इस स्थिति में आपकी कोशिश होनी चाहिए आप टॉप पर रहते हुए क्रिकेट से अलविदा लें. ऐसी नौबत नहीं आनी चाहिए कि आपको टीम से ड्रॉप होना पड़े.'

फॉर्म में वापसी कर चुके हैं विराटविराट कोहली लंबे अरसे बाद फॉर्म में वापस आए हैं. एशिया कप 2022 में उन्होंने शुरुआत में छोटी-छोटी पारियां खेली और आखिरी मैच में लाजवाब शतक जड़ा. पूरे 1020 दिन बाद विराट का यह शतक आया था. एशिया कप से पहले तक वह लगातार फ्लॉप हो रहे थे. अगर एशिया कप में भी उनकी फॉर्म में वापसी नहीं होती तो उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह पाना भी मुश्किल हो सकता था.

यह भी पढ़ें...

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड पर बोले पूर्व भारतीय कप्तान, 'मैं होता तो हर्षल की जगह शमी को चुनता'

Rohit Sharma के बारे में पूर्व पाक क्रिकेटर ने कही खास बात, बोले- 'अगर वह विराट की तरह फिट होते तो...'