Trent Boult And Kyle Jamieson Return To New Zealand ODI Team: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की वनडे टीम में 2 धाकड़ तेज गेंदबाजों की वापसी हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप से पहले होने वाली 4 मैचों की वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में ट्रेंट बोल्ट और काइल जेमिसन को शामिल किया गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी से कीवी टीम का गेंदबाजी आक्रमण पहले से अधिक मजबूत होगा.


इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा केन विलियमसन भी इस दौरान टीम के साथ रहेंगे और अपने रिहैब की प्रक्रिया जारी रखेंगे, जिससे वर्ल्ड कप से पहले वह खुद को पूरी तरह फिट कर सके. काइल जेमिसन स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या से उबरने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे. ट्रेंट बोल्ट पिछले 2 वनडे विश्व कप में टीम का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें टीम फाइनल तक पहुंचने में कामयाब हुई थी.


आईपीएल 2023 सीजन में चोट लगने के बाद बाहर होने के बाद से केन विलियमसन की वापसी की उम्मीद अब वनडे वर्ल्ड कप में लगाई जा रही है. विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लेथम कीवी वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं. विलियमसन ने हाल ही में फिर से बल्लेबाजी शुरू की है और वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए इंग्लैंड में टीम से जुड़ेंगे. न्यूजीलैंड टीम 30 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से अपने दौरे की शुरुआत करेगी और इसके बाद 8 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा.


यहां पर देखिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम:


टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, विल यंग.


इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम:


टिम साउथी (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: युवराज सिंह टीम इंडिया को लेकर हुए परेशान, बताया क्यों आसान नहीं है वर्ल्ड कप जीतना