BCCI Paid 1159 Crores Rupees As Income Tax: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में बीसीसीआई ने सरकार को करोड़ो रुपए का इनकम टैक्स जमा किया है. इस वित्तीय वर्ष में बीसीसीआई की कुल कमाई 7606 करोड़ रुपए थी, जिसके बाद उन्होंने सरकार को पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 37 फीसदी अधिक टैक्स चुकाते हुए कुल 1159 करोड़ रुपए दिए.


बीसीसीआई द्वारा इनकम टैक्स जमा करने की जानकारी भारत सरकार में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने 8 अगस्त को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में देते हुए दी. इस दौरान उन्होंने पिछले 5 सालों में बीसीसीआई की आमदनी और उसके बाद जमा कराए गए टैक्स के बारे में भी पूरी जानकारी दी.


साल 2020 में जब कोरोना महामारी का असर पूरे विश्व में दिखा था, तो उस समय बीसीसीआई की कमाई पर भी इसका असर देखने को मिला था. बायो-बबल में क्रिकेट मैच होने की वजह से खर्च बढ़ गया था और स्टेडियम में फैंस के आने पर प्रतिबंध की वजह से कमाई पर भी इसका असर देखने को मिला था.


पिछले 5 सालों में बीसीसीआई ने कब कितना दिया टैक्स


बीसीसीआई द्वारा पिछले 5 सालों में दिए गए इनकम टैक्स की जानकारी जो सरकार की तरफ से दी गई उसके अनुसार वित्तीय वर्ष 2017-18 में 596.63 करोड़ रुपए, 2018-19 में 815.08 करोड़ रुपए, 2019-20 में 882.29 करोड़ रुपए, 2020-21 में 844.92 करोड़ रुपए जबकि 2021-22 वित्तीय वर्ष में 1159 करोड़ रुपए बीसीसीआई की तरफ से सरकार को इनकम टैक्स के रूप में दिए गए हैं. साल 2020-21 में बीसीसीआई की आमदनी 4735 करोड़ रुपए रही और उसका खर्च 3080 करोड़ रुपए था. जबकि इस वित्तीय वर्ष बीसीसीआई की कमाई 7606 करोड़ रुपए पहुंच गई तो वहीं खर्च 3064 करोड़ रुपए रहा.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: युवराज सिंह टीम इंडिया को लेकर हुए परेशान, बताया क्यों आसान नहीं है वर्ल्ड कप जीतना