Suryakumar Yadav And Tilak Varma Special Chat: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले को अपने नाम करने के साथ सीरीज को अब 2-1 पर ला दिया है. 5 मैचों की इस टी20 सीरीज के पहले 2 मुकाबले में टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने 13 गेंद पहले 7 विकेट से अपने नाम किया. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की जबकि तिलक वर्मा ने 49 रनों की नाबाद पारी खेली. मैच के बाद सूर्या ने तिलक के साथ बातचीत में बताया कि वह इस इरादे के साथ बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे थे.


सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेलने के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया. सूर्या ने तिलक से साथ बातचीत में खुद के लिए उल्लू शब्द का उपयोग करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी इस पारी की शुरुआत से पहले खुद को ही धोखे में रखा.


बीसीसीआई की तरफ से दोनों खिलाड़ियों की बातचीत का जो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, उसमें तिलक वर्मा ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे थे तो उन्होंने आराम से शुरूआत करने का फैसला किया था, लेकिन पहली ही गेंद पर चौका लगा तो उन्होंने अपने फैसले को बदल दिया और तेजी से बल्लेबाजी करने लगे.






तिलक ने बताया उन्होंने तीसरे टी20 में क्या खास किया


इस बातचीत में सूर्या ने तिलक से पूछा कि उन्होंने तीसरे मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी में क्या खास किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने शॉट्स खेलने पर ध्यान दे सरहे थे. वहीं तिलक ने सूर्या से लंबे-लंबे छक्के मारने का राज पूछा तो सूर्यकुमार ने उनके इस सवाल का जवाब ड्रेसिंग रूम में देने की बात कही. बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच में सीरीज का चौथा मुकाबला 12 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉहडरहिल में खेला जाएगा.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs WI: अर्धशतक से चूकने के बावजूद तिलक वर्मा का बड़ा कारनामा, कोहली के साथ इस क्लब का बने हिस्सा