आईपीएल के कुछ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के इडियन प्रीमियर लीग गवर्निंग काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2021 सीजन को सस्पेंड कर दिया है. आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी डेविड वार्नर ने उन्हें परिवार की तरफ से वापस आने के लिए भेजे गए एक इमोशनल मैसेज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
 
ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज इस समय दिल्ली में हैं. वार्नर की पत्नी और उनके तीन बच्चे बेसब्री से उनके घर वापस आने का इंतज़ार कर रहे हैं. वार्नर ने मैसेज की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनकी बेटियों ने लिखा है " प्लीज डैडी, आप जल्दी ले सीधे घर वापस आ जाओ. हम आपको बहुत याद करते हैं और आपसे बहुत प्यार करते हैं. इवी, इंडी इस्ला की ओर से ढेर सारा प्यार."



आईपीएल के कई खिलाड़ी हैं कोरोना संक्रमित 
हाल ही के दिनों में कई खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजी के मेंबर्स के कोविड -19 पॉजिटिव पाए जाने 14वें आईपीएल एडिशन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया था.  कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से पहले केकेआर के दो खिलाड़ियों  संदीप वारियर और वरुण के टेस्ट पॉजिटिव मिले थे. 


इसके तुरंत बाद चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी के तीन सदस्यों भी पॉजिटिव मिले थे जिनमें एल बालाजी भी शामिल थे. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा का टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. 
 
ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगा रखा है प्रतिबंध
डेविड वार्नर और दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए घर वापस जाने में भी मुश्किले हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखे हैं. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने एक बयान जारी कर कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि आईपीएल में शामिल हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सुरक्षित घर वापस  आए. 


यह भी पढ़े


IPL 2021: मालदीव के रास्ते ऑस्ट्रेलिया लौटे सकते हैं खिलाड़ी, पैट कमिंस ने कही ये बड़ी बात