आईपीएल 2021 के कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया. देश इस समय कोरोना की खतरनाक दूसरी लहर का सामना कर रहा है. लोगों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाड़ी सुरेश रैना ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के बीसीसीआई के निर्णय का सपोर्ट किया और कहा कि कोरोना अब मजाक नहीं है. 


सुरेश रैना ने अपने ट्वीट में लिखा " अब यह मजाक नहीं है. इतने सारे जिंदगी दांव पर लगी हैं और जीवन में कभी भी इतना असहाय महसूस नहीं किया है. चाहे हम कितना भी मदद करना चाहें, लेकिन सचमुच हमारे पास संसाधन खत्म हो चुके हैं. देश का हर एक व्यक्ति जिंदगी बचाने के लिए एक-दूसरे से खड़े होने के लिए सैल्यूट का हकदार है.”



आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई थी. पिछले कुछ हफ्तों में भारत में कोविड-19 मामलों में भारी उछाल के कारण इसको आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. कई हस्तियों ने आईपीएल के चालू रहने की आलोचना की थी. 


कई खिलाड़ी हो गए थे संक्रमित
कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे.  सीएसके के लक्ष्मीपति बालाजी और सपोर्ट स्टाफ भी सोमवार को संक्रमित मिला था. सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी बाद में संक्रिमत हो गए. मंगलवार को सीएसके के बैटिंग कोच   माइक हसी की भी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया . 


भारत में संक्रमण के मामलों की संख्या 2 करोड़ पार
गौरतलब है कि भारत इस समय महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है. भारत के कोविड-19 मामलों का आंकड़ा मंगलवार को 2 करोड़ के पार हो गया. 


   
यह भी पढ़े-
IPL सस्पेंड होने के बाद डेविड वार्नर की बेटियों का इमोशनल मैसेज, लिखा- डैडी आप सीधा घर आ जाओ 



IPL 2021: मालदीव के रास्ते ऑस्ट्रेलिया लौटे सकते हैं खिलाड़ी, पैट कमिंस ने कही ये बड़ी बात