Most Runs In IND vs ENg T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर रही. एजबेस्टन (Edbaston) में खेले गए आखिरी टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 7 जून को खेला जाएगा. हालांकि, इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेलेंगे. वहीं, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के पास इस सीरीज में बेहद खास रिकार्ड अपने नाम करना का शानदार मौका है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं.


विराट कोहली के पास एरोन फिंच को पीछे छोड़ने का मौका


इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली 18 रन बनाने के बाद यह खास रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल, यह रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम है. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन विराट कोहली 18 रन बनाने के साथ ही कंगारू बल्लेबाज को पीछे छोड़ देंगे. बहरहाल, विराट कोहली भारत इंग्लैंड मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, कोहली इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 577 रन बना चुके हैं.गौरतलब है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 7 जून को साउथम्टन में खेला जाएगा.


Birmingham में कल खेला जाएगा पहला टी20


वहीं, भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच 9 जुलाई को बर्मिघम (Birmingham) में खेला जाएगा. जबकि तीसरा मैच 10 जुलाई को नॉटिंगघम (Nottingham) में खेला जाएगा. दरअसल, पहला टी20 भारतीय समयनुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा, जबकि बाकी दोनों मैच 7 बजे से खेला जाएगा. इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


IND Vs ENG: विराट, पंत और बुमराह बर्मिंघम में ही ठहरे, पहले टी20 में नहीं खेलने की यह है वजह


ECB ने अपने ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली का मजाक उड़ाया, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पर भड़के भारतीय फैंस