India Vs England T20 Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. लेकिन पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) समेत टीम इंडिया के कई अहम खिलाड़ी खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और श्रेयश अय्यर ने दूसरे टी20 मुकाबले के लिए बर्मिंघम में ही रुकने का फैसला किया है.


यह पहले से ही साफ था कि एजबेस्टन टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी पहले टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसा फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों का आराम मिल सके. अगर बीसीसीआई यह फैसला नहीं लेता तो एजबेस्टन टेस्ट खेलने के तुरंत इन खिलाड़ियों को साउथैंप्टन रवाना होना पड़ता और फिर वहां से दूसरे टी20 के लिए बर्मिंघम वापस लौटना पड़ता.


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हालांकि पहले टी20 में टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे. रोहित शर्मा मंगलवार को एजबेस्टन में टीम इंडिया के साथ ही थे. टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बर्मिंघम में रुकने को लेकर अभी तक फाइनल फैसला नहीं हुआ है. इस बात की संभावना बेहद अधिक है कि वीवीएस लक्ष्मण पहले टी20 में मुख्य कोच की भूमिका निभाते नज़र आएं.


इन खिलाड़ियों की होगी वापसी


टेस्ट टीम का हिस्सा रहे चेतेश्वर पुजारा अब इंडिया के लिए वापसी की उड़ान भरेंगे. उनके अलावा हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल और आर अश्विन की भी इंडिया में वापसी होगी. इतना ही नहीं पहले टी20 मैच के बाद वेकेंटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ की भी इंडिया में वापसी होगी.


उमरान मलिक हालांकि नेट बॉलर के तौर पर वनडे सीरीज खत्म होने तक इंग्लैंड में ही रूक सकते है. वहीं अर्शदीप सिंह वनडे सीरीज का हिस्सा होने की वजह से वहीं ठहरे रहेंगे.


R Ashwin को प्लेइंग 11 में जगह नहीं देने पर खड़े हुए सवाल, राहुल द्रविड़ ने ऐसे किया फैसले का बचाव