India Vs England 5th Test: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. इंग्लैंड की जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो (Jonny Baristow) रहे जिन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ा.  जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले जो रूट (Joe Root) भी उनके मुरीद हो गए हैं. रूट ने कहा कि बेयरस्टो वास्तव में टेस्ट क्रिकेट को एन्जॉय कर रहे हैं.


बेयरस्टो ने एजबेस्टन टेस्ट में 106 और नाबाद 114 रन बनाए. रूट ने बेयरस्टो की तारीफ करते हुए कहा, ''ऐसा लगता है कि वह अपने क्रिकेट को लेकर एक साफ स्पष्टता प्राप्त कर चुके हैं. वह गेंद को अच्छे से हिट कर रहे हैं. वह बहुत शांत और नियंत्रण में दिख रहे हैं. उन्हें वास्तव में टेस्ट क्रिकेट का आनंद लेते हुए देखना बहुत अच्छा है."


रूट ने आगे कहा, "जब वह इस सीजन में खेलने आए और यहां तक कि सर्दियों के आखिरी छोर पर जब वह थे, तब से वह असाधारण बल्लेबाजी कर रहे हैं और मेरे लिए दूसरे छोर पर खड़ा होना खुशी की बात है. यह बहुत मजेदार है और किसी ऐसे व्यक्ति को देखना बहुत अच्छा है जिसे मैं 12 साल की उम्र से जानता हूं."


ओपनिंग जोड़ी का योगदान भी रहा महत्वपूर्ण


रूट ने 173 गेंदों में 142 रनों के साथ 378 रनों का पीछा करते हुए नाबाद रहे, उन्होंने 2021 के बाद से अपना 11वां टेस्ट शतक बनाया.  रूट ने कहा, "मुझे बल्लेबाजी करना पसंद है. पिछले चार हफ्तों में माहौल असाधारण, स्पष्टता और विश्वास से भरा रहा है. स्टोक्स को सभी का पूरा समर्थन है. हमारी जिम्मेदारी है कि मैदान पर इसे सभी के लिए मनोरंजक बनाए रखें."


21.3 ओवरों में 107 रनों की साझेदारी करके इंग्लैंड को 378 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए शुरूआत देने के लिए रूट ने एलेक्स लीज और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी की भी सराहना की.


IND vs ENG 2022: पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने बताया कैसे भारत के हाथ से फिसल गया Edgbaston Test